Total Pageviews

Saturday, May 7, 2011

रामू की फिल्म में रवीना की कॉमेडी

मुंबई. (देश दुनिया). रवीना टंडन के हॉट लुक्स के कायल हुए राम गोपाल वर्मा अब उनके लिए एक कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं। पिछले दिनों रामू ने जब "बुड्ढा..." के सेट पर रवीना को देखा तो उन्होंने अपनी फिल्म "डिपार्टमेट" के लिए उन्हें ऑफर दे डाला। इसमें उन्हें संजय दत्त की वाइफ का रोल करना था। लेकिन जल्द ही रामू को इस बात का एहसास हुआ कि इस रोल में रवीना का स्टनिंग लुक नजर नहीं आएगा, तो उन्होंने उस फिल्म की बजाय किसी बड़े प्रोजेक्ट में लेने का डिसीजन लिया। अब रामू उनके साथ एक कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं। रामू कहते हैं, "छोटे से रोल के लिए रवीना को लेने का कोई पॉइंट नहीं था। अब मैं उनके साथ दूसरी फिल्म कर रहा हूं। 

No comments:

Post a Comment