Total Pageviews

Saturday, May 7, 2011

सैफ ने लिए कॉमिक बुक के अधिकार

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सैफ अली खान ने एक फ्रेंच कॉमिक बुक के अधिकार लिए हैं, ताकि वे उस पर एक फिल्म बना सकें। सैफ का कहना है, "यह बात सच है कि मुझे इस कॉमिक बुक के किरदार बेहद पसंद आए हैं और मैं चाहता हूं कि उन पर एक फिल्म बनाऊं। कॉमिक्स की स्टोरी और इससे जुड़ा सब कुछ अन्य कॉमिक्स की तुलना में हटकर लगा, यही कारण है कि मैं इनकी ओर आकर्षित हुआ।" वैसे सैफ और कार्टून्स का कनेक्शन पुराना है। रानी मुखर्जी के साथ इनकी "हम तुम" फिल्म को इसी संदर्भ में लिया जा सकता है। फिल्म "एजेंट विनोद" पर ये ग्राफिक नॉवल भी प्रकाशित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment