मुंबई. (देश दुनिया). प्रियंका चोपड़ा अब वह अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं। लेकिन इस फिल्म का किरदार उन्हें बेहद कठिन लग रहा है और वे इस बात को लेकर बेहद परेशान हैं कि वह इसका किरदार कैसे निभायेंगी। अनुराग बसु की फिल्म बर्फी में प्रियंका ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। प्रियंका का कहना है कि यह भूमिका ऐसी है, जिसमें सीमा का बेहद ध्यान रखा जाना जरूरी है। आप थोड़ी सी भी लाइन क्रॉस करते हैं तो किरदार बेवकूफी से भरा हो जायेगा। मैं पहली बार इस तरह का कोई किरदार निभा रही हूं और मुझे इस किरदार को निभाने में निस्संदेह बहुत परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद मुझे पता है कि मुझे यह किरदार निभाना हैं।
Total Pageviews
Tuesday, May 31, 2011
विनय पाठक फूट-फूटकर रो पड़े
मुंबई. (देश दुनिया). 'भेजा फ्राई-2' की शूटिंग के दौरान जब एक गाना ओ राही-ओ राही सूट किया जा रहा था। तभी फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे अभिनेता विनय पाठक फूट-फूटकर रो पड़े। गाना ब्लैक एण्ड बाइट रील में फिल्माया गया है, जो आपको ६क् के दशक की यादे ताजा कर देगा। गाने की शूटिंग के दौरान विनय को उस जमाने के सुपरस्टार राजकपूर, देवआनंद और संगीतकार मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार को याद करते हुए गाना शूट करना था। लेकिन जैसे ही राजूकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के गाने के बोल शुरू हुए. जीना इसी का नाम है। विनय की आंख से आंसू बहने लगे। विनय ने कहा कि मेरी जिंदगी भी इस गाने की शब्दों की तरह है। जिसे सबको हंसाना है, बिल्कुल जोकर की तरह।
डी'डमास की नई प्रचारक सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई. (देश दुनिया). हीरे के आभूषणों की निर्माता कम्पनी डी'डमास ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अपनी नई प्रचारक घोषित किया है। अपनी पहली ही फिल्म 'दबंग' से मशहूर हो चुकीं सोनाक्षी ने पूर्व प्रचारक अभिनेत्री प्रीति जिंटा की जगह ली है। 'डी'डमास ज्यूलरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' के सीओओ आर.के. मेनन ने कहा, "सोनाक्षी सिन्हा नई भारतीय नारी का चेहरा हैं, जो आत्मविश्वासी है और बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। उनमें हमारी ब्रांड छवि के मुताबिक करिश्मा, आकर्षण, खूबसूरती और दृष्टिकोण है।" तेईस वर्षीया सोनाक्षी डायना साबुन, कोलगेट टूथपेस्ट और प्रोवोग महिला परिधानों की भी प्रचारक हैं। सोनाक्षी कहती हैं, "मैं डी'डमास से जुड़ सकी क्योंकि मैं निजी तौर पर हर पल को सम्पूर्णता में जीती हूं और जीवन का आनंद उठाने में भरोसा करती हूं। डी'डमास रोजमर्रा और विशेष अवसरों पर हमारे जीवन में उत्साह को जोड़ता है।"
आलवेज़ कभी कभी से नाराज शाहरुख
मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख खान अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीस के बैनर तले बन रही फिल्म आलवेज़ कभी कभी से नाराज हैं। इस फिल्म के एक गाने में कुछ शब्दों पर शाहरुख खान ने आपत्ति जताई है। उन्हें गाने में अंडी द कंडी जैसे बोल पसंद नहीं आये हैं और उन्होंने फिल्म के निर्देशक रोशन अब्बास और संगीतकार प्रीतम को इस बात से अवगत कराया है। अब्बास ने उन्हें समझाया कि यह बोल अश्लील नहीं हैं बल्कि अंडरस्टेंज द कंडीशन का शॉटफॉर्म है। मगर शाहरुख को जब तक तसल्ली नहीं हुई, जब तक अब्बास ने उन्हें गाने से जुड़े रिसर्च पेपर्स नहीं सौंपे। रोशन ने बताया कि शाहरुख उनके पास आये और उन्होंने गाने के बारे में पूछना शुरू किया। उन्होंने मुझसे कहा कि हम क्या कर रहे हैं और इसका क्या मतलब है। उनका कहना था कि यह शब्द सुनने में कुंडी लगता है, जिसका दक्षिण में मतलब होता है नितंब। वही रोशन ने कहा कि उन्होंने अंडरस्टेंड द कंडीशन के शॉर्ट फॉर्म में केवल इस शब्द का इस्तेमाल किया है। यह फिल्म युवाओं के ऊपर बनी है और उनके बीच अक्सर ऐसे शब्द नॉर्मल ही लगते हैं। तब जाकर शाहरुख को समझ में आया और उन्होंने कहा कि आज कल के युवा भी निराले हैं।
इस्माइल के निशाने पर रहमान
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड के मशहूर और नायाब संगीतकारों में से एक इस्माइल दरबार ने भारत के विश्वविख्यात म्यूजिशियन ए आर रहमान पर आस्कर खरीदने का आरोप लगाया है। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर संगीतकार का कहना है कि मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि रहमान को स्लमडॉग मिलेनियर के लिए आस्कर कैसे मिल गया? संगीत का बहुत बड़ा पुरस्कार है आस्कर, जिसे कि उसे मिलना चाहिए जिसने संगीत की पूजा की है। संगीत एक साधना है, जो कि तपस्या मांगती है। इसलिए इस आवर्ड को न्यायसंगत होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि रहमान इस अवार्ड को पाने लायक हैं। जहां तक मैं समझता हूं कि रहमान ने इस अवार्ड को खरीदा है। गौरतलब है कि साल 2009 में लेखक विकास स्वरूप के उपन्यास पर बनीं फिल्म स्लमडॉग....ने सफलता की नई कहानी लिखी थी। फिल्म ने 8 ऑस्कर जीते थे। जिसमें से दो ऑस्कर रहमान के नाम पर थे। इस अवार्ड के बाद लगातार ए आर रहमान विदेशी आयजनो में मशरूफ हो गये क्योंकि उनकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस्माइल दरबार ने बॉलीवुड को 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' जैसी फिल्में दी है, जिनके संगीत में आज भी लोग खो जाते हैं। लेकिन अपनी बेबाकी के चलते इस्माइल को वो सम्मान आज तक नहीं मिला है जिसके वो असल हकदार है। कुछ साल पहले जी टीवी के रियलिटी शो की प्रतिभागी लखनऊ की पूनम यादव ने इस्माइल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसे सुनहरे सपने दिखाकर उसका उत्पीड़न किया है। फिलहाल ए आर रहमान ने इस्माइल के इस आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि ये बड़ी हास्यापद बात है कि इस्माइल ने ऐसा कहा है। कोई भी अवार्ड खरीदा नहीं जा सकता है। इस्माइल के इस तरह की बयानबाजी उनकी मानसिकता की कहानी कहती है।
अमिताभ पर फिल्माया जायेगा गाँधी का भजन
मुंबई. (देश दुनिया). प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण से एक बार फिर महात्मा गाँधी की याद ताज़ा होगी. इस फिल्म का थीम सांग गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो होगा। महात्मा गांधी को यह भजन अत्यंत प्रिय था। प्रकाश झा इन दिनों न्यूयार्क में अपने संगीतकार वायने शार्प के साथ आरक्षण के बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रहे हैं। दोनों को लगा कि फिल्म के मुख्य किरदार प्रभाकर आनंद के स्वभाव के साथ इस गीत का भाव मेल खाता है। आरक्षण में प्रभाकर आनंद की खास भूमिका अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं। वे समाज के पिछड़े तबके के शुभचिंतक और समर्थक हैं। प्रकाश झा ने आरक्षण में आरक्षित समाज में फैले सामाजिक विद्वेष को केंद्र में रख कर एक शैक्षणिक संस्थान में विभिन्न तबकों के चरित्रों की कहानी कही है। यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।
राम गोपाल वर्मा को मिली धमकी
मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन को लेकर रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डिपार्टमेंट विवादों में फंस गई है। खबर है कि फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे की जिंदगी से मिलती जुलती है। इससे नाराज राणे के बेटे नीतेश ने राम गोपाल वर्मा को फिल्म बंद करने की धमकी दी है। नीतेश ने कहा कि फिल्म में उनके पिता की छवि को नकारात्म ढंग से पेश करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। नीतेश ने रामू से स्पष्टीकरण मांगा है कि अमिताभ बच्चन अभिनीत इस फिल्म की पटकथा क्या है। साथ ही यह जानकारी मांगी है कि उनके पिता की छवि को किस प्रकार प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने इस फिल्म में कितना पैसा लगाया है। रचनात्मकता मुझे भी पसंद है, लेकिन किसी की छवि खराब करने की कीमत पर नहीं।
करीम मोरानी जेल भेजे गए
नई दिल्ली. देश दुनिया. 2 जी घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फिल्म फाइनेंसर करीम मोरानी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अदालत ने पिछले गुरुवार को मोरानी की जमानत याचिका पर अपना निर्णय सुरक्षित रखा था। विशेष अदालत ने करीम मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उनके वकील ने कहा है कि वो जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। करीम मोरानी के भाई मोहम्मद मोरानी ने अदालत के फैसले पर कहा, 'हम अपने काम में ईमानदारी बरतते हैं और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। लेकिन हमें उम्मीद है कि करीम बेदाग इस केस से बरी हो जाएंगे। हम उनकी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर करेंगे।' सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कनिमोझी पर आरोप लगाया कि गैरकानूनी तरीके से कलैग्नार टीवी को करीब 200 करोड़ रुपए की रकम मिली, जिसकी उनको जानकारी थी। एक निजी कंपनी के जरिए इस चैनल को 200 करोड रुपए दिए गए। सीबीआई ने करीब 209 करोड़ रुपए के लेन-देन के पूरे षडयंत्र की भी अदालत को विस्तार से जानकारी दी है। उसने बताया कि इस गैरकानूनी लेन-देन में करीब 16 खातों का इस्तेमाल हुआ। सबसे पहले पैसा शाहिद उस्मान की कंपनी डीबी रियल्टी से कुसेगांव कंपनी को गया, उसके बाद वह सिनेयुग कंपनी को गई। इसके बाद यह पैसा कलैग्नार टीवी के पास आया। कनिमोझी की इस टीवी चैनल में २० फीसदी की हिस्सेदारी है।
कौन करेगा ऐश्वर्या से रोमांस
मुंबई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "हीरोइन" में ऎश्वर्या राय बच्चन के अपोजिट युवा प्रेमी की भूमिका में अभिनेता के चयन को लेकर जद्दोजहद का सामना कर रहे हैं। फिल्म में मेल लीड के तौर पर अर्जुन रामपाल का चयन किया जा चुका है। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार इसमें एक युवा प्रेमी का किरदार और है, जिससे ऎश्वर्या काफी करीबियों का अनुभव करती है। इस रोल के लिए फिलहाल इमरान खान, रणबीर कपूर और प्रतीक का नाम सामने आया है। यह किरदार पहले ऎश्वर्या का सहारा अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए लेता है। फिल्म में इस किरदार और ऎश्वर्या के मध्य कुछ रोमांटिक दृश्यों का फिल्मांकन भी किया जाएगा। बहरहाल जहां इस रोल के लिए इमरान व रणबीर के नामों को सहज विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, वहीं प्रतीक के नाम के सामने आने से इस बारे में जिज्ञासा कुछ ज्यादा ही बढ़ती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि इनमें से किसी भी अभिनेता ने ऎश्वर्या के साथ पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है। फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में मधुर आगामी कुछ सप्ताह में आखिरी निर्णय तक पहुंच सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म में कविता राधेश्याम
मुंबई. (देश दुनिया).विवादित मॉडल कविता राधेश्याम ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'एन अमेरिकन इन इंडिया' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म अंग्रेजी भाषा में है और इसके डायरेक्टर अकसर एहलाबढ़ी है। फिल्म में कविता एक एनआरआई अमीर युवती की भूमिका निभा रही है, जिसके इंडिया को लेकर अच्छे ख्यालात नहीं है, लेकिन यहां के लोगों का प्यार और परंपरा देखकर उसकी गलतफहमी दूर हो जाती है। गौरतलब है कि सेव टाइगर के लिए न्यूड फोटो शूट कराने की वजह से कविता को कई विवादों का सामना कर पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कई पत्रकारों को लीगल नोटिस भी भिजवाएं हैं।
Monday, May 30, 2011
‘राज 3’ में होगी जैकलीन फर्नांडिस
मुंबई. (देश दुनिया). जैकलीन फर्नांडिस का जादू एक बार फिर महेश और मुकेश भट्ट पर चल गया है। उन्होंने जैकलीन को अपनी अगली फिल्म ‘राज 3’ के लिए सिलेक्ट कर लिया है। राज 3 में एक बार फिर जैकलीन, इमरान के साथ रोमांस करती नजर आएँगी। ‘मर्डर’ के सीक्वल ‘मर्डर 2’ में वो काम कर रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने बेहद हॉट सीन दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक ‘मर्डर 2’ की शूटिंग के दौरान विशेष फिल्म्स वाले जैकलीन से बेहद प्रभावित हुए। राज 3 का निर्देशन कौन करेगा फिलहाल ये तय नहीं है। ‘मर्डर 2’ के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा और इसे अगले वर्ष रिलीज करने की उम्मीद है। राज के पहले भाग को विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया था जिसमें बिपाशा बासु और डिनो ने लीड रोल किए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। राज 2 में इमरान हाशमी और कंगना नजर आए। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि राज एक लोकप्रिय ब्रांड है और इसका तीसरा भाग भी बनाया जा सकता है।
दीपा मेहता की फिल्म में श्रेया सरन
मुंबई. (देश दुनिया). दीपा मेहता के महत्वाकांक्षी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘विंड्स ऑफ चेंज’ में श्रेया सरन हैं, लेकिन उन्हें एक अदद अच्छी हिंदी फिल्म का इंतजार है। श्रेया सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट चिल्ड्रन पर बनी रही फिल्म ‘विंड्स ऑफ चेंज’ का हिस्सा बन कर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘दीपा मेहता के निर्देशन में काम करना किसी ख्वाब से सच होने जैसा है। इस फिल्म से जुड़ी हर बात लार्जर देन लाइफ है।’ वह आगे बताती हैं, ‘फिल्म में मेरे साथी कलाकार भी बेहद अच्छे हैं। खासकर राहुल बोस, जो मुझे किरदार की बारीकियों से लेकर फिटनेस तक पर गाइड करते रहते हैं। सोहा के साथ भी मेरी अच्छी पटरी बैठने लगी है।’ हिंदी फिल्मों से जुड़े प्रश्न पर वह यही कहती हैं कि कुछ फिल्मों के प्रस्ताव उन्हें मिले हैं, लेकिन वह सही स्क्रिप्ट और समय का इंतजार कर रही हैं।
शिल्पा के बंगले पर कब्ज़ा
मुंबई. (देश दुनिया). शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के लन्दन में सात बेडरूम वाले बंगले पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इसकी कीमत 22 करोड़ रुपए है। ब्रिटेन के कानून के मुताबिक वहां किसी भी खाली पड़े बंगले में कोई भी व्यक्ति घुसकर रह सकता है, बशर्ते वह घुसने के समय ताला न तोड़े और किसी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। कब्जाधारी लोग पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ वहां रह सकते हैं। वुडलॉन कॉटेज नामक घर पर छह लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस घर के साथ अन्य कई सेलिब्रिटीज के बंगले भी हैं। शिल्पा के बंगले पर कब्जा करने वालों का कहना है कि वे जिस समय यहां आए थे, तब यहां के ताले टूटे हुए थे।
अंतिम सांस तक जारी रखेंगी गाना
मुंबई. (देश दुनिया). स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा है कि वह अपनी अंतिम सांस तक गीत गाना जारी रखेंगी। उनका जन्म गाने के लिए ही हुआ है। ज्ञात हो कि एक समाचार पत्र ने खबर प्रकाशित की है कि वह गाने से संन्यास लेने की सोच रही हैं। इससे आहत लता ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "मैंने आज एक समाचारपत्र में एक खबर पढ़ी जिसमें लिखा है कि मैं संन्यास ले रही हूं।" उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है और मैं आश्चर्यचकित हूं कि एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने मेरे बारे में एक गलत और गैरजिम्मेदार सूचना प्रकाशित की है।" 80 वर्षीया गायिका ने कहा कि वह इस दुनिया में गाने के लिए आई हैं और अंतिम सांस तक अपना गाना जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, "यदि मैं संन्यास लेना चाहूंगी कि तो इसका फैसला मुझे खुद करना है न कि अन्य को। चाहे कोई भी समाचार पत्र हो उन्हें सीधे मुझसे बात करनी चाहिए। उन्हें सुनी-सुनाई बातों पर खबर प्रकाशित नहीं करनी चाहिए।" लता ने कहा कि किसी को उन्हें अपमानित करने का अधिकार नहीं है।
कैट की शार्क से मुठभेड़
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में अभिनेत्री कैटरीना कैफ गोताखोर टीचर की भूमिका निभा रही है। यह भूमिका इतनी आसान भी नहीं जितना की कैट सोच रही थी। क्योंकि फिल्म में कैट शार्क से मुठभेड़ करती दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक जैसे ही शूटिंग के दौरान कैट समुद्र में उतरी उनके पास से एक शार्क भी गुजरी, लेकिन कैट को पता ही नहीं चला। यूनिट के लोगों ने शार्क को देखा और कैटरीना को शार्क से बचने के लिए चिल्लाए। फिल्म की शूटिंग से पहले कैटरीना ने बांद्रा स्थित क्लब में एक प्रशिक्षित गोताखोर की सभी खूबियां सीखी। ट्रेनिंग में सिर्फ ये ही शामिल नहीं था कि कैसे पानी के अंदर श्वास लेना है, बल्कि गहराई में पैंतरेबाजी की कला भी सीखना था। कैटरीना ने कहा की उनकी ट्रेनिंग बहुत अच्छी रही। लेकिन जब उन्हें वास्तव में समुद्र तट का सामना करना पड़ा तो वह बहुत ही खतरनाक साबित हुआ। कैटरीना ने किसी की नहीं सुनी, डुबकी लगाई और फिर बाहर निकल आई। इसके बाद जब यूनिट के लोगों ने उन्हें बताया तो वे डर गई। वैसे आप डरे नहीं शार्क का पानी में होना सब शूटिंग का हिस्सा था।
इंग्लिश-विंग्लिश से श्रीदेवी की वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). सिल्वर स्क्रीन पर लंबे तक अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी 14 साल बाद फिर वापसी कर रही हैं। और वो भी एक महिला निर्देशक के साथ। श्रीदेवी गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करेंगी। यह पहला मौका है जब वह किसी महिला निर्देशक के साथ काम करेंगी। इससे पहले कहा जा रहा था कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के सीक्वेल मिस्टर इंडिया-2 से वापसी करेंगी, लेकिन उससे पहले इंग्लिश-विंग्लिश बनकर तैयार हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है।
महिमा चौधरी फिर फिल्मों में
मुंबई. (देश दुनिया). ‘परदेस’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी लम्बे समय बाद वास्तविक जीवन की फर्जी मुठभेड़ पर आधारित विल्फ्रेड लोबो निर्देशित फिल्म ‘मुम्बई-गैंगस्टर’ में ओमपुरी के साथ नजर आयेंगी. उनके अभिनय करियर में दो साल का अंतराल के बारे में पूछे जाने पर महिमा ने कहा, ‘मैं हमेशा ही अर्थपूर्ण और चुनौतीपूर्ण किरदार चाहती हूं. मैं अच्छी और मनोरंजक फिल्मों को वरीयता देती हूं.’महिमा ने ‘धड़कन’, ‘दिल क्या करे’ ‘दोबारा’ जैसी कई फिल्में की है. उनकी नवीनतम फिल्म ‘गुमनाम-द मिस्ट्री’ है.
किरदारों में अभिनय की आवश्यकता
मुंबई. (देश दुनिया). अक्सर सेक्सी भूमिकाओं में नजर आने वाली अभिनेत्री दीपिका पदुकोन कहती हैं कि यह एक गलत अवधारणा है कि इस तरह के किरदारों में अभिनय की आवश्यकता नहीं होती। दीपिका ने 'हाउसफुल' और 'ब्रेक के बाद' सहित ज्यादातर फिल्मों में आकर्षण से भरी भूमिकाएं ही निभाई हैं। दीपिका ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह एक गलत अवधारणा है कि आकर्षक भूमिकाओं में कलाकार को अभिनय की आवश्यकता नहीं होती। यह सच नहीं है क्योंकि पश्चिम में जूलिया रॉबर्ट्स वास्तव में बेहद आकर्षक भूमिकाएं निभाती हैं लेकिन इसके बाद भी आप उनके अभिनय पर ध्यान देते हैं, इसके साथ आप यह भी देखते हैं कि वह किस भूमिका में कितनी आकर्षक दिख रही हैं। "दीपिका की अगली फिल्म प्रकाश झा के निर्देशन में बनी 'आरक्षण' है, जो जाति आधारित आरक्षण पर बनी है।
किसिंग सींस आसानी से कर लिए
मुंबई.( देश दुनिया). इमरान हाश्मी और जैकलिन फर्नांडिस फिल्म 'मर्डर-2' में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों इससे पहले एक दूसरे को जानते तक नहीं थे मगर जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है लोग इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की दाद देते नहीं थक रहे हैं. 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' के सीक्वल मर्डर-2 में इन दोनों को कई सेक्स सींस और किसिंग सींस करने थे जो इन दोनों ने बड़ी आसानी से कर लिए. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ की और कहा कि दोनों इन सींस को करने के दौरान इतने कम्फर्टेबल थे कि मैं क्या कहूं और इसी वजह से यह सींस दर्शकों को सिनेमा घर तक आने को मजबूर कर देंगे.
लारा के हीरो तो अक्षय ही होंगे
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री और निर्माता लारा दत्ता ने तय किया है कि उनकी कंपनी की अगली फिल्म के हीरो अक्षय ही होंगे और इसके लिए वे उनकी तारीखों का इंतजार करने को तैयार हैं.
लेकिन फिल्म किसी और को लेकर नहीं बनाएंगी. किसी ने जब अक्षय की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों का जिक्र किया, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि उनके जैसा दोस्त मिलना मुश्किल है और दोस्त के लिए ये सब कुछ नहीं सोचा जाता. इससे पहले अक्षय ने लारा की होम प्रोडक्शन दिल्ली चलो में मेहमान भूमिका अदा की थी.
Sunday, May 29, 2011
संगीत का विश्वकोष हैं भंसाली
मुंबई. (देश दुनिया). जानी-मानी पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल का मानना है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली संगीत का चलता फिरता विश्वकोष हैं। सोनी पर शुरू हो रहे संगीत आधारित रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ के भारतीय संस्करण में श्रेया, भंसाली और गायक सोनू निगम के साथ निर्णायक मंडल में हैं। श्रेया ने कहा, फिल्म ‘गुजारिश’ का संगीत पूरी तरह उन्होंने रचा। में सोचती हूं कि संगीत उन्हें फिल्मों के लिए प्रेरित करता है। श्रेया ने कहा, मेरे लिए वह अच्छे संगीत का विश्वकोष हैं। उन्होंने इतना कुछ सुना है कि वह सर्वोत्तम हैं। श्रेया ने भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका और नवोदित प्रतिभा का आरडी बर्मन फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला।
जिस्म की नुमाइश नहीं करूंगी
मुंबई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर की फिल्में हमेशा से विवादों में रहती है। ऐसे में अपनी नई फिल्म हीरोइन में जब से उन्होंने ऐश्वर्या राय को साइन किया है फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पहले फिल्म को काई हीरो नहीं मिल रहा था। अर्जुन रामपाल के रूप में हीरो मिला तो अब फिल्म के लिये कोई सह नायिका नहीं मिल रही है। इसी बीच एक ऐसी ही खराब आ रही है जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब यह फिल्म शायद ही पर्दे पर आ सके क्योंकि ऐश्वर्या राय ने अंग प्रदर्शन करने से मना कर दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व इस बात को लेकर खबरों का बाजार गर्म था कि हीरोइन फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ने अंग प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे अंग प्रदर्शन करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वे बेहद दुखी हो गई कि उनके बारे में इस तरह की अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं। कुछ भी हो जाए मैं हीरोइन में ऎसा कोई सीन नहीं दूंगी जिसमें मेरे जिस्म की नुमाइश हो। मुझे मेरे परिवार की मान मर्यादा का ख्याल है और मैं ऎसा कोई काम नहीं करूंगी जिससे उनका और उनके परिवार का नाम खराब हो। भले ही इसके लिए मुझे यह फिल्म ही क्यों न छोडनी पडे। मैंने इस बात की जानकारी निर्देशक मधुर भंडारकर को भी दे दी है और इसलिए उन्होंने इस बात की सार्वजनिक घोषणा कर दी है। ऐश्वर्या राय बच्चन की इस घोषणा ने मधुर भंडारकर के लिए परेशानी पैदा कर दी है क्योंकि उनकी फिल्म की कहानी एक अभिनेत्री की जिन्दगी पर आधारित है जिसमें इस प्रकार के दृश्यों का होना तो लाजिमी है।
"बॉर्डर" का सीक्वल बनायेंगे जेपी दत्ता
मुंबई. (देश दुनिया). युद्ध आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता की अगली फिल्म भी युद्ध आधारित ही होगी। फिल्म की थीम 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित होगी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माण पर स्वीकृति के लिए दत्ता ने रक्षा मंत्रालय से सहमति मांगी है। सूत्रों ने बताया कि दत्ता की फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म "बॉर्डर" का सीक्वल होगी। फिल्म में परम वीर चक्र हासिल करने वाले सेकेण्ड लेफ्टिनेंट अरूण की कहानी फिल्म का मुख्य आधार होगा। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दत्ता के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। वे टैंक और एयरक्राफ्ट की शूटिंग की इजाजत चाहते हैं।
काश! इसे मुझसे प्यार हो जाए
मुंबई. (देश दुनिया). ऎश्वर्या आपको दीवाना बना देगी"। यह कहना है फिल्म "ऑलवेज कभी-कभी" के निर्देशक रोशन अब्बास का। दरअसल, रोशन जिस ऎश्वर्या की बात कर रहे हैं, वह ऎश्वर्या राय बच्चन नहीं हैं, बल्कि उनकी फिल्म में काम करने वाली जिस्ले मोंटेरो हैं। जिस्ले फिल्म में जो किरदार निभा रही हैं, उसका नाम ऎश्वर्या है। रोशन का कहना है कि जिस्ले का फेस इतना क्यूट और ऎक्टिंग इतनी अच्छी है कि हर युवा कहेगा, काश! इसे मुझसे प्यार हो जाए।
अब नहीं बनूंगी मम्मी
मुंबई. (देश दुनिया). इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म कुछ लव जैसा में बबली किरदार अदा करने वाली शेफाली शाह ने तय किया है कि अब वह उम्रदराज किरदार नहीं निभायेंगी, और अपनी उम्रवाले ही किरदार निभायेंगी। शेफाली का मानना है कि उन्होंने इससे पहले कई फिल्मों में उम्रदराज किरदार निभा कर गलती की है। अब उन्हें दर्शक उसी रूप में पसंद करने लगे हैं। लेकिन फिल्म कुछ लव जैसा देखने के बाद निश्चित तौर पर उन्हें नयी पहचान मिलेगी। शेफाली के साथ साथ उनके पति व इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने भी यह बात कही है कि वे कभी भी अब शेफाली को वैसे किरदार नहीं करने देंगे। चूंकि शेफाली बेहतरीन दिखती हैं और वे बेहतरीन कलाकार भी हैं, ऐसे में उन्हें उस तरह के किरदारों को निभाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि शेफाली को फिल्म द लास्ट लियर के लिए वर्ष 2007 में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। शेफाली ने हंसते हुए कहा कि मुझे विपुल की वजह से फिल्म वक्त में अक्षय कुमार की मम्मी का किरदार निभाना पड़ा था। जबकि मैं अक्षय से उम्र में छोटी हूं, लेकिन अब मैं ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगी। शेफाली कहती हैं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री की यह खामी है कि वे थोड़ी उम्र बढ़ने के साथ महिला नायिकाओं को उम्रदराज किरदार देने लगते हैं। जबकि यह गलत है, लेकिन मैंने तो अब तय किया है कि मैं कुछ अपनी उम्र से मेल खाते किरदारों को ही निभाऊंगी।
हॉट सींस के साथ चित्रांगदा
मुंबई. (देश दुनिया). चार्मिंग एंड डैशिंग चित्रांगदा सिंह ‘रेस-2’ में हॉट सींस के साथ स्किन शो भी करती नजर आ सकती हैं, बशर्ते निर्देशक अब्बास-मस्तान की राय मान ली जाए- ‘हमारी फिल्म की डिमांड में चित्रांगदा एकदम फिट बैठती हैं।’ लेकिन इस रोल के चलते चित्रांगदा चूंकि कई कुंवारी और नामचीन हीरोइनों को पीछे छोड़ सकती हैं. वे ख़ुद भी ‘रेस-2’ में कुछ अलग और ख़ास करने का मौका देख रही हैं, तो उम्मीद करनी चाहिए कि बात बन जाएगी। ग़ौरतलब है कि गोल्डी बहल की अगली फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट आ रहीं चित्रांगदा, जहां ‘देसी बॉयज’ में अक्षय कुमार संग दिखेंगी, वहीं ‘कृष-2’ में उन्हें रितिक रोशन का साथ मिलेगा।
मैं हिंदी में बात कर सकता हूं
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म धोबी घाट में प्रतीक बब्बर के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और समीक्षकों से भी उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब बहुत जल्द वे प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दलित समाज पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर हाल में कई विवाद भी हो चुके हैं, लेकिन प्रतीक फिलहाल इन बातों से बेखबर हैं। और वे इस फिल्म में किरदार निभाने के कारण इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि इसी फिल्म की वजह से उनकी हिंदी सुधर गयी है। फिल्म मेकर प्रकाश झा ने पिछले साल राजनीति के रूप में सफल फिल्म बनाई है। उनकी यह फिल्म आरक्षण ऐसे मुद्दे पर आधारित है कि इसके किरदारों को न चाह कर भी अपनी हिंदी पर बहुत काम करना पड़ा। इसमें अमिताभ बच्चन ने सबकी बहुत मदद भी की है। इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए प्रतीक कहते हैं कि झा सर की हिंदी बहुत अच्छी है और उन्होंने मुझे अच्छी हिंदी सिखा दी है। अब मैं आराम से हिंदी में बात कर सकता हूं। गौरतलब है कि पहले की अपेक्षा अब प्रतीक अपने इंटरव्यू में सवालों के जवाब हिंदी में ही दे रहे हैं। इसी फिल्म के दौरान सैफ अली खान को भी अपनी हिंदी पर काम करना पड़ा और उसे सुधारना पड़ा है। प्रतीक ने बताया कि इसके लिए उन्होंने ह्वाइस ट्रेनिंग ली। डिक्शन करना सीखा और साथ ही अमिताभ बच्चन की मदद से आगे बढ़े और कामयाब भी हो गये। प्रतीक ने यह भी कहा है कि उन्हें खुशी है कि वह अब अपने देश की भाषा में बात करने लगे हैं।
आफताब होंगे बारात में शामिल
मुंबई. (देश दुनिया). पिछले काफी दिनों से फिल्मों से गायब हो चुके आफताब शिवदसानी कई कलाकारों वाली फिल्म बिन बुलाये बाराती में पूरे निमंत्रण के साथ पधार रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक से बढ़ कर एक कॉमेडी के कलाकार शामिल हैं। ओम पुरी, राजपाल यादव, मुकेश तिवारी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा। विजय राज, शक्ति कपूर और नीरज वोरा जैसे कलाकार हैं। फिल्म में आफताब के साथ निशा कोठारी हैं। इससे पहले निशा राम गोपाल वर्मा की फिल्में में नजर आती रही हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक फिल्म के हाल में जारी किये गये प्रोमो को जर्बदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म में श्वेता तिवारी और मल्लिका शेरावत के गाने भी हैं। इस गाने में मल्लिका शालू बनी हैं। हालाँकि श्वेता तिवारी के आयटम की चर्चा बी टाउन में हो रही है।
रामू ने बिग बी को गाली दी
मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा इन दिनों चर्चा में रहने के लिए सस्ते हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म "बुड्ढा होगा तेरा बाप" का ट्रेलर देखकर रामू ने बिग बी के खिलाफ बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग कया है। रामू ने एक बार नहीं बल्कि कई बार बिग और उनकी फिल्म के लिए "एफ" शब्द का प्रयोग किया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रामू ने कुछ इस तरह से ट्वीट किया है। "अभी अभी "बुड्ढा होगा तेरा बाप के कुछ सीन देखकर लौटा हूं। मैं ******* एंग्री मैन (अमिताभ) से ******* एंग्री हूं। उन्होंने इतने साल से ऎसी ******* फिल्म क्यों नहीं की।" रामू के ट्वीट का जवाब देते हुए बिग बी ने कहा कि "सरकार अगर आप इस एफ शब्द को निकाल दें तो मैं कुछ कहना चाहूंगा। अगर आप पहले भी मुझे ऎसे रोल देते तो बहुत अच्छा रहता।" दरअसल रामू ने इस टवीट पर स्प्टीकरण देते हुए कहा है कि, वे अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं और फिल्म बुद्धा मे उनकी भूमिका को देखकर बहुत खुश हैं। अमिताभ के प्रदर्शन को देखते हुए ही मैं भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और "एफ " शब्द का प्रयोग किया।
एकता से प्रेरित मीनिषा का किरदार
मुंबई. (देश दुनिया). मीनिषा लांबा अपनी आनेवाली फिल्म 'भेजा फ्राई -2' में एक पॉवरफुल प्रोड्यूसर का रोल अदा कर रही है ऐसे में कहा जा रहा है कि मीनिषा का यह किरदार एकता से प्रेरित है. असल जिंदगी में देखा जाए तो एकता ही ऐसी प्रोड्यूसर है जो काफी सक्सेसफुल है. मीनिषा भी एकता से काफी प्रभावित है. मीनिषा ने अपने रोल को पूरी तरह से निभाने के लिए एकता की रियल लाईफ को फॉलो किया है. सूत्रों के मुताबिक मीनिषा एकता की बहुत बड़ी फैन है , इतना ही नहीं मीनिषा का कहना है कि एकता पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में सबसे पॉवरफुल महिला हैं. मीनिषा 'भेजा फ्राई -2' के रोल को एकता को समर्पित करना चाहती है. जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ तभी मीनिषा के सामने सबसे पहले एकता की छवि ही नज़र आई. 'भेजा फ्राई -2' में मीनिषा के साथ विनय पाठक और के. के. मेनन भी है , सागर बल्लारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुकुल देवड़ा हैं. यह फिल्म 17 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
Saturday, May 28, 2011
जावेद जाफरी शूटिंग के दौरान घायल
मुंबई. अभिनेता जावेद जाफरी अपनी नई हास्यप्रधान फिल्म ‘डबल धमाल’ के एक दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके पैर में चोट आई है। जावेद के घायल होने के बाद निर्देशक इंद्र कुमार ने इस दृश्य में बदलाव कर दिया।जावेद ने ‘धमाल’ में भी अभिनय किया था। वे महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनका पैर जख्मी हो गया और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। निर्माता अशोक ठाकरिया ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, "फिल्म अपने अंतिम चरण में थी। जावेद बिस्तर पर कूदे और उनके घुटने में बुरी तरह चोट लग गई।" उन्होंने कहा, "हम उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले गए, हम महबूब स्टूडियो में थे। चिकित्सकों ने एक्स-रे लेने के बाद उनकी जांच की। सौभाग्य से यह कोई बड़ी चोट नहीं है, लेकिन उन्हें काफी दर्द हो रहा था।" उन्होंने कहा, "दर्द के बावजूद जावेद ने शूटिंग पूरी करने की जिद की और हमने दृश्य में परिवर्तन किया और चारों लड़कों को बिस्तर पर साथ में शूट किया।"‘डबल धमाल’ में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, कंगना रानौत और मल्लिका शेरावत ने भी अभिनय किया है। फिल्म 24 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। अगले महीने टोरंटो में आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईआईएफए) में इसका प्रीमियर होगा।
जेनेलिया और जॉन की ऑनस्क्रीन ‘केमेस्ट्री’
मुंबई. (देश दुनिया).एक्शन फिल्म ‘फोर्स’ में जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम की जबर्दस्त ऑनस्क्रीन ‘केमेस्ट्री’ देखने को मिलेगी. निर्देशक निशिकांत कामत ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इन दोनों के बीच आपको जबर्दस्त ऑनस्क्रीन संबंध देखने को मिलेंगे.’ कामत इससे पहले ‘फोर्स’ के लिए आसिन को लेना चाहते थे, लेकिन ‘रेडी’ में व्यस्त होने के कारण और तारीखों की समस्या के चलते वह इसका हिस्सा नहीं बन सकी. दक्षिण की फिल्मों के जाने-माने निर्देशक कामत 2006 ट्रेन धमाके पर बनी फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुके हैं. निर्देशक ने कहा, ‘फोर्स एक ऐक्शन लव स्टोरी फिल्म है. इसमें ऐक्शन पर पर्याप्त ध्यान दिया गया है. यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है.’ यह फिल्म सिनेमाघरों में जुलाई में दस्तक देगी. फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका के लिए जॉन अब्राहम ने अपने शरीर पर जबर्दस्त मेहनत की है. कामत कहते हैं, ‘जॉन के साथ काम करना आसान रहा. हमलोग एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और जब आप एक दूसरे को जानते हैं तो काम काफी आसान हो जाता है.’
बॉलीवुड में छाने को तैयार जूनियर शाहरुख़
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में एक और शाहरुख़ खान छाने को तैयार है. जूनियर शाहरुख़ के नाम से मशहूर राजू रहिकवर जहाँ भी जाते हैं लोग उनके पीछे ही पड़ जाते हैं. काफी देर के बाद उन्हें समझ में आता है कि वो शाहरुख़ हीं बल्कि उनका डुप्लीकेट है. लेकिन राजू इससे अलग अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. राजू कि तम्मना है कि वो शाहरुख़ की तरह ही कोई जानदार किरदार अदा करें और लोग उन्हें सिर्फ शाहरुख़ के डुप्लीकेट के रूप में न जाने. वो बॉलीवुड के कई निर्माताओं के सम्पर्क में है ताकि कोई मनमाफिक रोल मिल सके. राजू ने अपने जीवन पर आधारित एक डॉकयूमेंट्री लिविंग इन किंग खान शैडो भी बनायीं थी, जो काफी चर्चित रही थी. वो स्टेज की दुनिया के तो बादशाह हैं.
चिल्लर पार्टी से गीतकार बने सलमान खान
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म चिल्लर पार्टी से सलमान खान निर्माता बनने जा रहे हैं। यूटीवी की इस फिल्म ने सलमान को इसलिए प्रभावित किया है, क्योंकि इस फिल्म में कोई बड़े कलाकार नहीं हैं और फिल्म आम बच्चों को लेकर बनाई गयी है। यह देखते हुए सलमान खान ने तय किया कि वे इस फिल्म में को प्रोडयूसर के रूप में नजर आयेंगे। खुद यूटीवी की रॉनी ने इस बारे में हामी भर दी। अब खबर यह है कि सलमान को फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आ गयी है कि वे अब इस फिल्म में कुछ गानों के गीत लिखना चाहते हैं। जब निर्माता व इसके निर्देशक विकास बहल को इस बात की जानकारी मिली तो, उन्होंने सलमान के लिए हां कह दी और सलमान द्वारा लिखे गये गीत को फिल्म में शामिल किया। सलमान को फिल्म के प्रोमो और कुछ गाने भी बेहद पसंद आये हैं। विकास बहल ने इस बारे में बताया है कि चूंकि सलमान खान को फिल्म के गीत बहुत पसंद आये हैं। सो, उन्होंने तय किया है कि वह फिल्म के गीत के कुछ बोल लिखेंगे।
प्रीति देसाई की टॉपलेस फोटो इंटरनेट पर
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'शोर इन द सिटी' की हिरोइन और अभय देओल की गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई की टॉपलेस फोटो इंटरनेट पर एक बार फिर खूब चर्चा में है। विभिन्न पोज में खिंची गई इन तस्वीरों में प्रीति काफी उत्तेजक अदाओं में दिखाई दे रही हैं। इसके पहले भी शोर इन द सिटी के प्रदर्शन के दौरान ये तस्वीरें नेट पर दिखाई पड़ी थी। ब्रिटिश मूल की अदाकारा प्रीति देसाई ने इन तस्वीरों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की तस्वीरें कभी नहीं खिंचवाई और ये तस्वीरें किसी सॉफ्टवेयर के जरिये मॉर्फिंग कर बनाई गई हैं। प्रीति ने कहा कि वे इस पूरे मामले से बेहद शॉक्ड हैं। उनका कहना है कि उन्हें सिर्फ अपने अभिनय के लिए ही चर्चा में रहना पसंद है। गौरतलब है कि इसके पहले कई अभिनेत्रियों जैसे मल्लिका शेरावत, करीना कपूर, कैटरीना कैफ और हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की भी फर्जी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली जा चुकी हैं। वैसे भी नई अभिनेत्रियां इन दिनों चर्चा में रहने के कई कारण ढूंढ ही लेती हैं।
वेदिता प्रताप सिंह ने दिए हॉट सीन्स
मुंबई. (देश दुनिया). आने वाली बहुचर्चित फिल्म भिन्डी बाज़ार इंक के बारे में कहा जा रहा है क़ि इसकी स्टोरी काफी बोल्ड किस्म की है. सचमुच फिल्म के कुछ सीन्स देखने से इस बात का पता तो लगता ही है, मगर इन दिनों युवाओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुयी हैं इस फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सेक्सी मॉडल वेदिता प्रताप सिंह. जिस तरह के हॉट सीन्स अपने पहली ही फिल्म में इस बाला ने दिए है उसे देखकर फ़िल्मी पंडित भी भौचक हैं. जिस सहजता से उसने इन सीन्स को परफोर्म किया वो किसी भी न्यू कमर के लिए आसान नहीं था..... जब वेदिता से फिल्म में उनके सेक्स सींस के बारे में पूछा गया तो उनका जबाब था 'मैं एक अभिनेत्री हूं और स्क्रिप्ट के साथ न्याय करना मेरी जिम्मेदारी है'.
Subscribe to:
Posts (Atom)