Total Pageviews

Wednesday, May 4, 2011

किंगफिशेर गर्ल फिल्म में नजर आएँगी


मुंबई. (देश दुनिया). प्रसिद्ध मॉडल और किंगफिशेर  कैलेंडर गर्ल अंजलि लावनिया फिल्‍म 'द शैडो' में पवन कल्‍याण के साथ सहअभिनेत्री के रुप में आ रही हैं. इस फिल्‍म को निर्देशित कर रहे हैं तमिल फिल्‍मों के निर्माता विष्‍णुवर्धन. यह फिल्‍म संघमित्रा आर्ट्स और अर्क्स मीडिया आर्ट्स के बैनर तले बनाई जा रही है. युवान शंकर राजा इस फिल्‍म में संगीत दे रहे हैं. साराह जाने डायस मुख्‍य अभिनेत्री के रुप में इस फिल्‍म में काम कर रही है. उनके साथ इस फिल्‍म में अदिवी सेश और जैकी श्रॉफ भी होंगे. यह विष्‍णुवर्धन की पहली तेलगु फिल्‍म है. निर्देशक के अनुसार यह फिल्‍म माफिया बैकग्राउंड पर आधारित होगी. इस फिल्‍म की शूटिंग मई के दूसरे सप्‍ताह से कोलकाता में शुरू होने की उम्‍मीद है.

No comments:

Post a Comment