Total Pageviews

Wednesday, November 30, 2011

पहली 3डी फिल्म में काम करेंगे रजनीकांत

चेन्नई. (देश दुनिया).तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अब भारत की पहली 3डी फिल्म में काम करेंगे जिसका निर्देशन उनकी पुत्री सौंदर्या करेंगी। इस साल के शुरू में राणा फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़े थे। अब 3डी फिल्म कोचादाइयां की खातिर इस फिल्म का काम टाल दिया गया है। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म अगस्त 2012 में रिलीज होगी जिसके बाद रजनीकांत राणा की शेष शूटिंग करेंगे। भारत में बनने जा रही यह ऐसी पहली 3डी फिल्म होगी जिसमें परफार्मेन्स कैप्चरिंग टेक्नोलॉजी होगी। विज्ञप्ति के अनुसार, हॉलीवुड में जेम्स कैमरन निर्देशित सुपर हिट फिल्म अवतार और स्टीवेन स्पीलबर्ग की द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन भी इसी तकनीक से बनी थीं।

दूसरी पारी की तैयारी में अनीता राज


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री अनीता राज भी अपनी दूसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं। अगले साल जनवरी में उनकी फिल्म चार दिन की चांदनी रिलीज होगी। समीर कार्णिक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में अनीता ने एक रानी का किरदार निभाया है। आखिरी बार अनीता साल 2007 में फिल्म थोड़ा लाइफ थोड़ा मैजिक में दिखाई दी थीं, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली थी। उसके बाद वह अच्छी भूमिका के इंतजार में थीं। अनीता का कहना है कि उनके पति सुनील हिंगोरानी ने भी उन्हें फिर से अपना करियर शुरू करने के लिए प्रेरित किया। 

असांजे को लेकर फिल्म बनायेंगे शंकर


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक मणि शंकर विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वह असांजे से मिलने दो बार गुपचुप रूप से लंदन भी जा चुके हैं। यह फिल्म सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी हासिल करने में लगे लोगों की कहानी बयां करेगी। आरटीआई पर बनने वाली यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक थ्रिलर होगी। मणि ने बताया, क्या आप जानते हैं जो लोग आरटीआई दायर करते हैं उनकी जिंदगी कैसी होती है? इस फिल्म में ऐसे ही पांच लाख लोगों के अनुभव की दास्तान बयां की जाएगी।  

'डर्टी पिक्चर' पर पाकिस्तान में रोक


मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने मिलन लुथरिया की आनेवाली फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है। अब यह फिल्म पाकिस्तान में तो दो दिसंबर को रिलीज़ नहीं होगी। बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीइओ तनुज गर्ग ने कहा, सब जानते हैं कि पाकिस्तान सिनेमा के मामले में पारंपरिक सोच रखता है ऐसे में फिल्म पर बैन कोई हैरानी वाली बात नहीं होनी चाहिए।  

19 वर्ष बाद अमिताभ-श्रीदेवी फिर साथ


मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी 19 वर्ष बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म में एक बार फिर नजर आयेंगे. पुणे में इस समय शूटिंग चल रही है. इससे पहले ‘खुदा गवाह’ फिल्म के लिए इन दोनों ने साथ शूटिंग की थी.अमिताभ का कहना है कि श्रीदेवी के साथ काम किए 19 वर्ष हो गए हैं. वक्त इतनी तेजी से गुजर गया कि यकीन ही नहीं होता कि इतना लंबा समय हो गया है. श्रीदेवी इस फिल्म के जरिये हिंदी फिल्मों में अपनी वापसी कर रही हैं। इस फिल्म को गौरी शिंदे निर्देशित कर रही हैं और अमिताभ इसमें एक छोटी-सी भूमिका निभा रहे हैं। 

सन्नी लियोन पर फ़िदा महेश

मुंबई. (देश दुनिया). फ़िल्मकार महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जिस्म-२’ में अमेरिकन पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को काम करने का ऑफर देने के लिए बिग बॉस के घर में इंट्री करने जा रहे हैं। भट्ट ने कहा कि उन्होंने ‘जिस्म-२’ फिल्म के लिए पहले मल्लिका शेरावत और बिपाशा बसु को ऑफर किया था। मगर समय और कुछ अन्य मुद्दों के चलते बात नहीं बन पाई। लिहाजा वे इस फिल्म की हिरोइन के लिए अब सन्नी को ऑफर देने वाले हैं। 

इश्किया के सीक्वेल में माधुरी दीक्षित


मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म इश्किया के सीक्वेल में माधुरी दीक्षित नजर आएंगी। चौबे ने बताया कि इश्किया 2 की कहानी माधुरी को ध्यान में रखकर लिखी जा रही है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। हाल में ही अमेरिका से सपरिवार भारत लौटी माधुरी भी बॉलीवुड में दोबारा अपने पांव जमाने के लिए बेकरार हैं। चौबे के मुताबिक, इश्किया के सीक्वेल में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी होंगे। इस बार भी यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठिभूमि पर आधारित होगी। 

रणवीर सिंह बनेंगे निर्माता और निर्देशक

मुंबई. (देश दुनिया). रणवीर सिंह अब फिल्म निर्माता और निर्देशक बनने जा रहे हैं। ‘बैंड बाजा बारात’ से धमाकेदार एंट्री करने वाले रणवीर सिंह लेखक भी हैं और पिछले दिनों उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। वे अपनी फिल्म की शूटिंग नए साल में आरंभ करना चाहते हैं। रणवीर का कहना है कि वे इस फिल्म के निर्माता होंगे, निर्देशक और होंगे और इसमें बतौर हीरो काम भी करेंगे।यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जिसका आइडिया रणवीर के दिमाग में अरसे है। 

लता मंगेशकर की आवाज देगी सुनाई


मुंबई. (देश दुनिया).  मधुर भंडारकर की नई फिल्म हीरोइन में लता मंगेशकर की आवाज सुनाई देगी. संगीतकार समीर टंडन ने बताया कि मधुर ने उनके द्वारा संगीतबद्ध एक गीत, जिसके बोल हैं क्यों यहां होता है जो यहां होता है, मुस्कुराता है कोई तो कोई क्यों रोता है के लिए चुना है. 

लावणी डांस करेंगी कैटरीना कैफ


मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ करण जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' में लावणी डांस करेंगी. इसके लिए वो पिछले चार दिनों से फिल्म सिटी में डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं. कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ग्रीन साड़ी पहनी, जिसमें खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर भी था.

Wednesday, November 23, 2011

टॉम क्रूज आ रहे हैं भारत


मुंबई.(देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अब भारत आ रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल-4’ के प्रचार के लिए वह दो दिसम्बर को मुंबई पहुंचेंगे। अनिल कपूर के साथ मिलकर वह प्रशंसकों की एक सभा का संचालन करेंगे जहां रिलीज होने से पहले ही उनकी फिल्म का प्रदर्शन होगा। फिल्म के रिलीज होने से दो महीने पहले ही करीब 1500 लोग इस फिल्म को देख पायेंगे। इस फिल्म को देखने वाले लोगों का चयन एक प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा जिसमें टॉम क्रूज के जीवन के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। पैरामाउंट पिक्चर्स के वितरण अधिकार रखने वाली कंपनी ‘वॉयकॉम 18’ इस सभा का आयोजन कर रही है। अनिल कपूर ने इस आयोजन की पुष्टि की पर कहा कि अभी इसके बारे में बात करना जल्दी होगी। क्रूज की यह फिल्म 16 दिसम्बर को भारत में रिलीज होगी। इसमें अनिल कपूर ने भी एक भारतीय व्यापारी की भूमिका निभाई है।  

भारत में नए सिनेमा की लहर


नई दिल्ली. (देश दुनिया). फिल्मकार और आनेवाली यूएफओ 0110 अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल फिल्म समारोह की निदेशक मधुरिता आनंद का कहना है कि डिजिटल सिनेमा का प्रारूप युवा और नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह सात दिवसीय डिजिटल सिनेमा समारोह 23 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा। यह समारोह तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है। मधुरिता ने कहा, डिजिटल सिनेमा के माध्यम से हम दुनिया भर के सिनेमा में आ रहे नए बदलावों पर ध्यान दे रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नई चिंतन प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना है क्योंकि मुझे लगता है कि समय आ गया है कि भारत में नए सिनेमा की लहर अपनी जगह ले।इस फिल्म समारोह में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय निर्देशकों की दो थ्रीडी फिल्में दिखाई जाएंगी। ए फिल्में दक्षिण-पूर्व एशिया में पहले कभी नहीं दिखाई गई हैं। मधुरिता ने कहा, मैं खुश हूं कि इस फिल्म समारोह के माध्यम से मैंने अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों की कुछ बेहतरीन फिल्में यहां लाने की कोशिश की है। इन फिल्मों से छोटे शहरों और समुदायों से आने वाले उभरते फिल्मकारों को नई सिनेमा तकनीक सीखने में मदद मिलेगी। ननफिल्म समारोह छह हिस्सों में बांटा जाएगा जिसमें फीचर फिल्में, शॉर्ट फिक्शन फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन और स्पेशल इफेक्ट्स, स्टूडेंट फिल्म सेक्शन और डिजिटल आर्ट सेक्शन शामिल है। मधुरिता ने कहा, डिजिटल सिनेमा को भविष्य का सिनेमा माना जाता है जबकि यह वर्तमान का सिनेमा है। आज लगभग हर निर्देशक अपनी फिल्म के डिजिटल प्रिंट्स रिलीज कर रहा है। फिल्म समारोह के अलग-अलग हिस्से इस माध्यम को समझने में हमारी मदद करेंगे। मधुरिता की पहली फिल्म मेरे ख्वाबों में जो आए 2009 में रिलीज हुई थी। वह अब अपनी दूसरी फिल्म पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, मैं कजरिया फिल्म पर काम कर रही हूं। यह फिल्म दो औरतों की कहानी पर आधारित है जिनमें से एक गांव में रहती है और दूसरी शहर में।

रेस 2 अगले साल रिलीज होगी


मुंबई. (देश दुनिया). वर्ष 2008 की हिट फिल्म रेस की सीक्वल रेस 2 अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। सैफ अली खान अभिनीत रेस 2 का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है और इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई। तौरानी ने कहा रेस 2 अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। हमें लगता है कि फिल्म की रिलीज के लिए यह सही तारीख है। अब्बास मस्तान ने कहा इसकी कुछ शूटिंग मुंबई में हो चुकी है और कुछ तुर्की तथा साइप्रस में होगी। फिल्म का हर किरदार दिलचस्प है और पटकथा उतार चढ़ावों से भरी है। इस फिल्म में सैफ के अलावा, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और अमीषा पटेल भी हैं। 

डबल रोल में दिखेंगे सलमान


मुंबई. (देश दुनिया).  अभिनेता सलमान खान 14 साल बाद निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री के सीक्वेल में एंट्री में डबल रोल में दिखेंगे। वर्ष 1997 में रिलीज निर्देशक डेविड धवन की फिल्म जुड़वां में पहली बार सल्लू मियां ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कहा था कि डेविड की फिल्मों के सीक्वेल के अलावा किसी अन्य फिल्म में डबल रोल नहीं निभाएंगे। सूत्रों के मुताबिक डेविड की फिल्म पार्टनर और जुड़वां के सीक्वेल की अभी तक कोई खबर नहीं है। इसलिए सलमान निर्माता बोनी कपूर की फिल्म नो एंट्री के सीक्वेल में काम करने के लिए राजी हो गए।  बज्मी ने कहा, मैं इस डबल रोल के बारे में सिर्फ इतना ही बता सकता हूं कि एक भूमिका में सलमान बदमाश तो दूसरे में भले इंसान की भूमिका में हैं। बाकी फिल्म देखने के बाद ही आप जुड़वां भाई के किरदार के बारे में जान पाएंगे। 

बॉलीवुड फिल्म में पोर्न स्टार सनी


मुंबई. (देश दुनिया). छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-सीजन 5 में हिस्सा ले रही पोर्न स्टार सनी लियोन का बॉलीवुड में काम करने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है। भट्ट कैंप बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी राहुल भट्ट और सनी को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहा है। मर्डर-2 की सफलता के बाद भट्ट कैंप ने इस सीरीज की अगली फिल्म इमरान हाशमी के साथ बनाने की घोषणा की थी। मगर अब इसमें बदलाव आ गया है। खबर है कि विशेष फिल्म्स बैनर अब भारतीय मूल की कनाडाई स्टार सनी और फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में है। फिल्म का नाम ब्लू फिल्म होगा। मोहित सूरी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। राहुल ने भी खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, मेरे पिता मुझे और सनी को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी भट्ट कैंप ने सनी से ब्लू फिल्म में काम करने के लिए बात की थी, लेकिन तब उन्होंने इंकार कर दिया था। 

एक लड़की एक लड़की है


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ अपनी पहली व्यवसायिक फिल्म देसी ब्याय में अभिनय करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने कहा है कि मुख्यधारा से अलग फिल्मों को छोड़ देने की मेरी कोई योजना नहीं है। सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारो ख्वाहिशें ऐसी और वर्ष 2005 में आई दूसरी फिल्म काल में अभिनय करके चित्रांगदा मशहूर हो गई थी। लेकिन इसके बाद वह तीन साल के लिए बड़े पर्दे से गायब हो गई थी। फिर चित्रांगदा वर्ष 2008 में निर्देशक ओनीर की फिल्म सॉरी भाई में दिखी थी। इस साल सुधीर मिश्रा की एक और फिल्म ए साली जिंदगी में चित्रांगदा नजर आई थी। चित्रांगदा ने बताया कि व्यवसायिक सिनेमा में बहुत सारे बदलाव होते हैं जैसे मेक अप, केश साज सज्जा, धीमी गति के शॉटस आदि। भूमिका को आकर्षक बनाने के लिए आपको नाचना, ऊटपटांग कपड़े, हाई हील और लड़कियों जैसा व्यवहार को अपनाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंत में एक लड़की एक लड़की है, हम सभी लोग इससे प्यार करते हैं। मेरे लिए यह सब करने का एक अच्छा समय था।

Tuesday, November 22, 2011

‘चुपके-चुपके’ का रीमेक बनाएंगे डेविड

मुंबई.(देश दुनिया). डेविड धवन ने फैसला लिया है कि अब वे ‘चुपके-चुपके’ का रीमेक बनाएंगे। डेविड ने अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है। अभिषेक यदि हां कहते हैं तो उन्हें वही रोल निभाने को मिलेगा जो उनके पिता अमिताभ ने ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म में निभाया है। चुपके-चुपके डेविड की पसंदीदा फिल्म है और कई बार उन्होंने इसे देखा है। ऋषिकेश मुखर्जी ‍की फिल्मों का डेविड पर खासा प्रभाव भी रहा है। डेविड ने स्क्रिप्ट लिखने की ‍जवाबदारी रूमी जाफरी को सौंपी है। रूमी के मुताबिक यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वे इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। 

Saturday, November 19, 2011

अमिताभ बच्चन बनेंगे जासूस

मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन अब जासूस बनने जा रहे हैं। आशुतोष गोवारीकर ने हाल ही में उन्हें साइन किया है। यह ‍एक जासूसी फिल्म है जिसमें दो जासूस नजर आएंगे। अमिताभ को तो चुन लिया गया है, दूसरे जासूस और हीरोइनों का चुनाव होना बाकी है। 

Friday, November 18, 2011

दोहरी भूमिका में अमीषा पटेल


मुंबई. (देश दुनिया). अमीषा पटेल जल्‍द ही दोहरी भूमिका निभाने जा रही है, अपनी आगामी फिल्‍म ‘सेम टू सेम’ में। इस फिल्‍म में अमीषा भारतीय और वेस्टर्न दोनों अवतार में दिखेंगी।इस समय अमीषा की दो फिल्में आने वाली हैं जिनमें नील नितिन मुकेश के साथ ‘शॉर्टकट रोमियो’ और अब्बास मस्तान की सैफ अली खान के साथ ‘रेस 2’ हैं। 

विवेक बनेंगे दाऊद इब्राहिम


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता विवेक ओबेराय अब अपनी अगली फिल्‍म में अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाएंगे। ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ में डॉन का किरदार निभाने वाले विवेक अब ‘शूट आउट एट वडाला’ में दाऊद के किरदार में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब सिनेमा जगत किसी डॉन का नाम खुलेआम दाऊद के नाम पर रखा गया है। 

वीना मलिक फिर से निशाने पर


मुंबई. (देश दुनिया). पाकिस्तान के कुछ लोगों ने एक भारतीय रियलिटी शो में निकाह जैसी संस्था का मजाक बनाए जाने को लेकर ड्रामा क्वीन वीना मलिक को फिर से निशाने पर लिया है। इस वर्ष की शुरुआत में बिग बॉस चार में भाग लेने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रही वीना ने अब एक नए भारतीय रियलिटी टीवी शो स्वयंवर चार में भाग लेने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। अलीना डी ने दी एक्सप्रेस ट्रिब्यून दैनिक के ब्लॉग में लिखा है, यदि वीना अपना मजाक बनाना चाहती है तो बनवाएं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इससे थोड़ा राहत ही महसूस होती है लेकिन वह दर्शकों को यह संदेश दे रही है कि वह ग्लैमर, पैसे और खबरों में आने के लिए निकाह जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बना रही है। अलीना के अनुसार, यदि वीना बिना जीवनसाथी पाए शो से बाहर हो जाती है तो भी उसे 52 लाख रुपये मिलेंगे और यदि वह किसी को शादी के लिए चुनती भी है तो उसे 25.5 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। लेकिन अलीना का कहना है कि यदि वह इस धनराशि को धर्मार्थ कार्यों में लगाए तो उसे माफ किया जा सकता है। अलीना ने कहा है कि वीना को यह राशि पंजाब में डेंगू बुखार के खात्मे या देश के सर्वाधिक अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने के लिए दान देनी चाहिए।

फिल्म फेस्टिवल में सॉकर इन सिनेमा.

मुंबई. (देश दुनिया). 23 नवंबर से 42वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है. इसका एक हिस्सा फुटबॉल पर बनी फिल्मों को समर्पित किया गया है. कंपाल फुटबॉल स्टेडियम में ये फिल्में दिखाई जाएंगी, और इस सेक्शन का नाम होगा सॉकर इन सिनेमा. सात दिन तक रोज एक फिल्म दिखाई जाएगी. इसकी शुरुआत भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया करेंगे.कंपाल मैदान के लिए तो यह बरसों बाद जिंदगी में लौटने जैसा है. बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके इस मैदान का नाम पहले गोवा के मुख्यमंत्री रहे दयानंद बांडोडकर के नाम पर हुआ करता था. अब इस स्टेडियम को दोबारा बनाया जा रहा है. फिल्मों का सिलसिला 24 नवंबर से शुरू होगा. और वहां दिखाई जाने वाली फिल्में ब्राजील, अर्जेन्टीना, जर्मनी, इटली, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से हैं. ये देश फुटबॉल खेलने के लिए जाने जाते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 2010 का वर्ल्ड कप आयोजित किया था और ब्राजील में 2014 का वर्ल्ड कप होगा.गोवा फिल्म फेस्टिवल में इस सेक्शन के जरिए कई मकसद हासिल करने की कोशिश हो रही है. दिल्ली के पत्रकार फैजल खान कहते हैं, "इसके जरिए गोवा के लोगों से जुड़ने की कोशिश हो रही है क्योंकि वे लोग फुटबॉल को बहुत पसंद करते हैं." फेस्टिवल में पहली फिल्म दक्षिण कोरिया की अ बेयरफुट ड्रीम होगी. यह कोच किम सिन-ह्वान की जिंदगी पर आधारित है. इस साल ऑस्कर के लिए विदेशी भाषा सेक्शन में यह फिल्म कोरिया की तरफ से भेजी गई थी. ब्राजील की तरफ से ऑस्कर मारोन की बनाई डॉक्युमेंट्री मारियो फिल्होः द क्रिएटर ऑफ क्राउड्स दिखाई जाएगी. इस फिल्म में पत्रकार मारियो फिल्हो की नजर से ब्राजील में फुटबॉल की दीवानगी को देखने की कोशिश की गई है. फिल्हो ब्राजील में फुटबॉल पर लिखने वाले शुरुआती लोगों में से हैं. उनके नाम पर रियो शहर के मशहूर माराकान स्टेडियम का नाम भी रखा गया है. फिल्म के निर्देशक ऑस्कर मारोन खुद इस फिल्म को पेश करेंगे.अर्जन्टीना फुटबॉल क्लब नाम की डॉक्यूमेंट्री अर्जन्टीना के दो टॉप क्लबों रिवर प्लेट और बोका जूनियर्स की मैदानी दुश्मनी पर आधारित है. यह निर्देशक हुआन पाब्लो रोबियो की फिल्म है जो फिल्म फेस्टिवल के मेहमान भी हैं. इटली की फिल्म फुट ऑफ गॉड की काफी चर्चा है. यह इटली के फुटबॉल में भ्रष्टाचार पर आधारित है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर दैन जस्ट अ गेम में कुछ कैदियों की कहानी सुनाई गई है. जुनैद अहमद की यह फिल्म दिखाती है कि दक्षिण अफ्रीका में रंगभेदी सरकार के राज में कैसे रोबेन द्वीप के कैदियों को फुटबॉल ने जिंदा रहने में मदद की. फ्रांस की फिल्म फुटबॉल के महानायक जिनेदिन जिदान पर आधारित है. जिदानः अ 21स्ट सेंचुरी पोर्ट्रेट में डगलस गॉर्डन और फिलिप पारेनो ने महान फुटबॉलर जिदान की कहानी स्पेन के क्लबों रियाल मैड्रिड और विया रियाल के एक मैच के जरिए सुनाई है. जर्मनी की तरफ से भी एक डॉक्युमेंट्री दिखाई जाएगी. इस साल महिला फुटबॉल विश्व कप के आयोजक जर्मनी की इस फिल्म का नाम है द बेस्ट वुमन इन जर्मनी. यह 2007 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मन महिला फुटबॉल टीम की कहानी है. 

Thursday, November 17, 2011

रणवीर और सोनाक्षी की जोड़ी


मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म लुटेरे में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा साथ नजर आएंगे. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. रणवीर ने कहा कि वह भी उनके साथ काम करना चाहते थे और अब मैं सचमुच खुश हूं कि यह हो रहा है। मैं बहुत रोमांचित हूं। ये फिल्म 1950 के दशक पर आधारित होगी। फिल्म वास्तविक दिखे इसलिए मोटवानी इस पर 50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। फिल्म के सभी दृश्यों को 1950 के दशक जैसा बनाया जाएगा।

आइटम पर थिरकना चाहती हैं देबीना

मुंबई. (देश दुनिया). अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने की इच्छुक टेलीविजन अभिनेत्री देबीना बनर्जी अब हिंदी फिल्मों में आइटम गीत पर थिरकना चाहती हैं। वह क्षेत्रीय फिल्मों में तो पहले ही नृत्य कर चुकी हैं। देबीना कथक की प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं। उन्होंने कहा, ''अब तक मेरे पास बॉलीवुड से कोई प्रस्ताव नहीं आया है लेकिन मैं आइटम गीत कर रही हूं। एक गीत दक्षिण की फिल्म 'सिक्स' के लिए है और दूसरा गीत पंजाबी फिल्म 'यारा मेरा रब वरगा' के लिए है। मैं निश्चित रूप से हिंदी फिल्मों में भी आइटम नंबर करना चाहती हूं।'' देबीना अपने नए टीवी शो 'चिड़ियाघर' को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ''मैं मयूरी की भूमिका निभा रही हूं, वह बहुत नृत्य करती है। मैंने इस भूमिका को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि मैं टेलीविजन पर हास्य किरदार करना चाहती थी। मैंने अब तक गम्भीर भूमिकाएं की हैं, इसलिए यह शो अलग होगा।'' शो के निर्माता एवं निर्देशन अश्विनी धीर ने किया है। सब टीवी पर 28 नवंबर से इसका प्रसारण शुरू होगा। शो में राजेंद्र गुप्ता, सुमिता अरोड़ा, परेश गणात्रा व शिल्पा शिंदे ने भी अभिनय किया है। देबीना ने 'रामायण' में सीता की भूमिका निभाकर अभिनय की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने 'पति पत्नी और वो', 'जोर का झटका' व 'स्टार या रॉकस्टार' में अभिनय किया।

बिग बॉस-5 में पॉर्न फिल्म स्टार सनी



मुंबई. (देश दुनिया). बिग बॉस-5 में बहुत जल्द ही एक हॉट हसीना की इंट्री होने वाली है और यह हॉट हसीना हैं कनेडियन पॉर्न फिल्म स्टार सनी लियॉन उर्फ कैरन मल्होत्रा। भारतीय मूल के माता-पिता की यह कनेडियन बेटी इन फिल्मों को लेकर कनाडा ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक फेमस पॉर्न स्टार है। सनी ने दुनियाभर की कई हॉट मैगजीनों के कवर पेजों के लिए सेक्सी पोज भी दिए हैं। हमेशा ही टीआरपी में टॉप पर बने रहने वाला यह रियलिटी टीवी शो इस बार सेलेब्रिटीज के बिना टीआरपी में नीचे आता जा रहा है। हिंदी फिल्मों के विलेन शक्ति कपूर ही एक बड़ा नाम थे पर उन्हें नॉमिनेट करके बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि सूत्रों के अनुसार शक्ति कपूर को वाइल्ड कार्ड इंट्री के जरिए अब दोबारा से बिग बॉस में लाया जा सकता है। क्योंकि ऐसी सेक्सी हसीना के सामने शक्ति जैसे विलेन के होने से शायद प्रोग्राम का मजा कुछ बढ़ जाए। सनी लियॉन सिर्फ पॉर्न फिल्मों और मैगजीनों के लिए मॉडलिंग ही नहीं करतीं बल्कि कई बिजनेस भी चलाती हैं। कनाडा में ही पली-बढ़ी सनी की मां हिमाचल और पिता दिल्ली के हैं। दुनियाभर में मशहूर यह हॉट मॉडल डेबॉनेयर, पेंटहाउस, हस्लर, हाई सोसायटी और स्वैंक जैसी मैगजीनों के लिए मॉडलिंग कर चुकीं हैं।

हिया सिंह ने खोला एक्टिंग स्कूल


vaishnavi singh 

Sonika gill with hiya singh

hiya singh in black dress with upasana singh

hiya singh mother inaugrating institute
मुंबई (देश दुनिया)। हिया सिंह अपनी एक्टिंग के जरिए तो हर घर में पहचान बना चुकी हैं, अब वे दूसरों को इसमें महारत दिलाएंगी। हाल ही में उसने ओशिवारा में हिया सिंह एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोल दिया है। यह इंस्टीट्यूट खोलना उनका काफी पुराना सपना था, जो अब पूरा हो गया है। इस संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर टेलीविजन और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हिया की मां जानकी सिंह ने किया। समारोह के दौरान हिया की बेटी हंसिका एक राजकुमारी की तरह लग रही थीं। वे भी आगामी फिल्म बाल गणेश-4 में नजर आएंगी। हिया सिंह का कहना है कि वे हमेशा से ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलना चाहती थी। इसके जरिए वे युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारेंगी। उद्घाटन समारोह का प्रमुख आकर्षण सुरेंदर पाल, पूजा, नीरज भारद्वाज, अमित मैत्रे,  उपासना सिंह, सोनिका गिल, वैष्णवी इत्यादि रही। .

लाडला के रीमेक में मुग्धा गोडसे


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री श्रीदेवी की हिट फिल्म लाडला के रीमेक में मुग्धा गोडसे श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के निर्माता नितिन मनमोहन ने इसका रीमेक बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म मराठी में होगी। नितिन के मुताबिक श्रीदेवी की भूमिका में मुग्धा होंगी, जबकि अन्य कलाकारों का चयन अभी बाकी है। उन्होंने कहा, मेरी फिल्म के मराठी संस्करण में श्रीदेवी की भूमिका के लिए मुग्धा बिल्कुल उपयुक्त हैं। इस फिल्म में अपने चरित्र को लेकर मुग्धा भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक राजीव पाटिल करेंगे। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जनवरी 2012 में होगी। 

13 साल बाद संजय और जूही एक साथ


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म सन ऑफ सरदार में लंबे समय के बाद संजय दत्त और जूही चावला एक साथ नजर आएंगे। 13 साल पहले 1999 में फिल्म सफारी में दोनों ने आखिरी बार एक साथ काम किया था। सूत्रों के मुताबिक, संजय दत्त और अजय देवगन करीबी मित्र हैं। जब अजय ने फिल्म के लिए संजय से बात की तो वे तुरंत तैयार हो गए। फिल्म में उनकी हीरोइन के लिए जूही को साइन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर कर रहे हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। 

Wednesday, November 16, 2011

ऐश्वर्या ने बच्ची को जन्म दिया


मुंबई. (देश दुनिया). पूर्व मिस वर्ल्ड व बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय मां बन गई हैं। उन्होंने बुधवार को अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। यहां सेवन हिल्स अस्पताल में बेटी का जन्म हुआ। अभिनेता अभिषेक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "यह बेटी है!!" दादा बने अभिषेक के पिता व बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा, "मैं प्यारी सी बच्ची का दादा बन गया हूं। मैं दादा बनकर उल्लासित हूं।"

फरवरी में रितेश और जेनेलिया की शादी


मुंबई.(देश दुनिया). रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा फरवरी 2012 में शादी करने जा रहे हैं।दोनों के परिवार वाले राजी हैं और मेहमानों की सूची तक बन गई है। 4 फरवरी 2012 को रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे के हो जाएंगे। रितेश और जेनेलिया की दोस्ती ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। दोनों की यह पहली हिंदी फिल्म थी। यह दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। 9 वर्ष से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं, लेकिन उन्होंने यह कभी भी नहीं स्वीकारा कि वे प्यार करते हैं। तुझे मेरी कसम के बाद जेनेलिया दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हो गईं जबकि रितिक बॉलीवुड की फिल्में करते रहे। ‘जाने तू या जाने ना’ की कामयाबी के बाद जेनेलिया की पूछ-परख एक बार फिर हिंदी फिल्मों में बढ़ गई। रितेश और जेनेलिया कई बार साथ नजर आए। फिल्में साथ न करने के बावजूद उनका मिलना-जुलना जारी रहा। उन्होंने कभी भी अपने संबंधों को नहीं स्वीकारा। लेकिन अब उन्होंने शादी का मन बना लिया है। फिलहाल दोनों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है। 

आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' में कैटरीना

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब एक और आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' में नजर आएंगी।   'अग्निपथ' के नए संस्करण में वे इस गीत पर नृत्य करेंगी। फिल्मकार करण जौहर 'अग्निपथ' के नए संस्करण का निर्माण कर रहे हैं। मूल 'अग्निपथ' फिल्म उनके पिता यश जौहर ने बनाई थी। करण ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "कैटरीना 'अग्निपथ' में एक आइटम गीत कर रही हैं। यह एकदम अलग गीत 'चिकनी चमेली' होगा। हम एक सप्ताह के अंदर इसकी शूटिंग कर लेंगे।" नई 'अग्निपथ' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।

एक हाथ में गन व दूसरे में लड़की



मुंबई. (देश दुनिया). शाहरूख खान की आनेवाली फिल्म डॉन 2 का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस बारे में उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, "मेरा ड्रीम पोस्टर आ चुका है। मैंने फिल्मों में काम करना भी इसलिए शुरू किया क्योंकि मेरा सपना था कि मैं इसी पोज में पोस्टर पर दिखूं।" किंग खान का सपना था कि जब वे पोस्टर पर दिखें तो उनके एक हाथ में गन व दूसरे हाथ से वे किसी लड़की को थाम रखें। इस पोस्टर में किंग खान के हाथ में गन है तो दूसरे हाथ से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को थाम रखा है।

सेमी पॉर्न फिल्मों की नायिका अशिका





मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री अशिका सूर्यवंशी ने जब फिल्म रॉकस्टार देखी तो हैरान रह गईं। इस फिल्म में अशिका को एक सेमी पॉर्न फिल्मों की नायिका दिखाया गया है। उन्होंने अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली व प्रोड्यूसर कंपनी श्री अष्टविनायक सिने विजन पर अपनी इमेज को बर्बाद करने के लिए केस करने का फैसला किया है। फिल्म रॉकस्टार में एक सीन में रणबीर कपूर और नरगिस फखरी मस्ती के लिए जंगली जवानी नाम की एडल्ट फिल्म देखनी के लिए जाते हैं। लेकिन अशिका के अनुसार उनकी फिल्म में दिखाई गई मस्ती ने मेरी पूरी लाइफ को नरक बना दिया है। दरअसल फिल्म में जिस अमर टॉकीज में रणबीर और नरगिस फिल्म जंगल लव नाम की फिल्म देखने जाते हैं, अशिका उस फिल्म की नायिका हैं। अपनी फिल्म जंगल लव को सेमी पॉर्न फिल्म के तौर पर दिखाए जाने पर उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि उनके पास इस फिल्म के सारे अधिकार सुरक्षित हैं और वे जैसा चाहे कर सकते हैं। इम्तियाज अली और अष्टविनायक की ओर से इस बारे में कोई भी कमेंट नहीं मिल पाया है।

Monday, November 14, 2011

झंकार बीट्स का भी सीक्वल बनेगा


मुंबई. (देश दुनिया). प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस 2003 में रिलीज अपनी हिट फिल्म झंकार बीट्स का सीक्वल बनाने जा रहीं हैं। राहुल बोस, जूही चावला, श्याम मुंशी, संजय सूरी, रिया सेन और रिंकी खन्ना के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ही करेंगे। प्रीतिश ने बताया कि झंकार बीट्स हमारी हिट फिल्मों में से एक है। इसने बॉलीवुड में एक नई शैली की शुरुआत की है।सुरेश नायर इसकी पटकथा लिख रहे हैं। सीक्वल को आने में आठ साल का समय लग जाने के सवाल पर प्रीतिश ने कहा कहानी को आगे बढ़ाने के लिए किरदार कोपरिपक्व होने की जरूरत थी इसलिए काफी समय लग गया। उम्मीद करते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। 

चित्रांगदा सिंह का निगेटिव रोल


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रहीं हैं, जो अपने बॉस अर्जुन रामपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाती है। उनका यह किरदार, 2004 में रिलीज फिल्म ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा के किरदार से काफी मिलता है, लेकिन सुधीर इससे सहमत नहीं हैं। वह बताते हैं कि कॉरपोरेट जगत में अपनी महत्वाकांक्षाओं के चलते जो महिलाएं अपने आत्मसम्मान को दरकिनार कर देती हैं, वह बहुत खतरनाक हो जाती है। इसका एक रूप उनकी अगली फिल्म में दिखाई देगा। सुधीर के मुताबिक, यह एक निगेटिव रोल है जिसके लिए चित्रांगदा का चयन बिल्कुल सही है। 

कॉमेडी फिल्म बनाना मुश्किल काम


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री से निर्माता बनी ऋषिता भट्ट का कहना है कि कॉमेडी फिल्म बनाना एक मुश्किल काम है। शाहरुख खान की फिल्म अशोका से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली ऋषिता अब प्रोड्युसर बन गई हैं। कॉमेडी फिल्म शक्ल पे मत जाना को आईपीआईएक्स मूवी के बैनल के तले प्रोड्युज किया गया है। ऋषिता ने कहा कॉमेडी हमेशा सफल रहती है, लेकिन यह मुश्किल है। कॉमेडी फिल्म बनाना और उसमें काम करना आसान नहीं है। लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल है। इसके बजाय शोध करने और पटकथा के मुताबिक काम करने के कारण गंभीर और मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाना आसान है। शक्ल पे मत जाना चार लोगों की कहानी है जिन्हें एक विमान की तस्वीर खींचते समय हवाई अड्डे पर संदिग्ध समझ कर पकड़ लिया जाता है। फिल्म में शुभ मुखर्जी, प्रतीक कटारे, सौरभ शुक्ला और रघुवीर यादव ने काम किया है। शुभ इसके निर्देशक-लेखक भी हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।

शाहरूख करेंगे फिल्म महोत्सव का शुभ आरंभ


पणजी. (देश दुनिया). बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान गोवा में भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 42वें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे।फिल्म उत्सव के निर्देशक शंकर मोहन ने आज कहा कि 23 नवंबर से मारगाओ में रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में शुरू हो रहे इस 10 दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन शाहरूख खान करेंगे। मोहन ने बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगी। फिल्म महोत्सव 2011 का शुभारंभ पुर्तगाली फिल्म द कॉन्सूल ऑफ बोर्डेआक्स से होगी। मोहन ने बताया कि इस फिल्म का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह महोत्सव के विषयवस्तु पूरा विश्व एक परिवार है से मेल खाती है। 

Saturday, November 12, 2011

बिना किसी झिझक के बिकनी पहनी

मुंबई.(देश दुनिया). मॉडलिंग से अभिनय की दुनिया में आई श्वेता भारद्वाज ने "मिशन इस्ताम्बुल" और हालिया रिलीज "लूट" जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही उनकी एक और फिल्म "प्लेयर्स" रिलीज होने जा रही है, जिसमें उन्होंने बिना किसी झिझक के बिकनी पहनी है। श्वेता का मानना है कि कॉमर्शियल सिनेमा का हिस्सा बनने के लिए एक्सपोजर जरूरी है। वे कहती हैं, "एक अभिनेत्री के तौर पर सफलता हासिल करने के लिए एक्सपोजर इतना जरूरी नहीं है, लेकिन एक कॉमर्शियल एक्ट्रेस बनने के लिए यह बहुत जरूरी है। कॉमर्शियल सिनेमा में आपको एक्सपोजर का सहारा लेना ही पड़ता है। यदि आप इसके लिए राजी नहीं हैं, तो फिर कॉमर्शियल सिनेमा में आपके लिए कोई जगह नहीं है। 

बॉलीवुड से निकोल किडमैन को प्रस्ताव

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म गली-गली में शोर है के निर्देशक रूमी जाफरी ने हॉलीवुड सुंदरी निकोल किडमैन को अपनी फिल्म के लिए आइटम नंबर करने का प्रस्ताव भेजा है। रूमी के मुताबिक निकोल को गाना मेल कर दिया गया है और उन्हें पसंद भी आया है। वे उनकी स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि निकोल के पहले शकीरा से इस आइटम सांग के लिए बात की थी, लेकिन शकीरा ने बहुत ज्यादा रकम मांगी। सूत्रों के मुताबिक निकोल को भी पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस फिल्म में अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और मुग्धा गोडसे हैं। 

"डेढ़ इश्किया" में नहीं विद्या

मुंबई. (देश दुनिया). अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही "इश्किया" का सीक्वल "डेढ़ इश्किया" है। इस सीक्वल में विद्या बालन की जगह माधुरी दीक्षित और कंगना राणौत को ले लिया गया है। जिस फिल्म ने विद्या को इतने अवार्ड दिलाए, अब उसी के सीक्वल में यदि वे नजर नहीं आएंगी, तो निराश तो होगी ही। लेकिन अपनी निराशा को दरकिनार कर बड़ी सहजता से विद्या इस रिप्लेसमेंट के बारे में कहती हैं, "स्क्रिप्ट के अनुसार सीक्वल में नई एक्ट्रेसेज की जरूरत थी। "इश्किया" में अरशद वारसी और नसीरूद्दीन शाह एक गांव आते हैं, जहां उनकी मुलाकात मेरे कैरेक्टर से होती है, लेकिन "डेढ़ इश्किया" में दोनों किसी दूसरे गांव जाते हैं, तो स्वाभाविक है कि वे वहां मुझसे नहीं किसी और से ही मिलेंगे।" 

Friday, November 11, 2011

इमरान हाशमी के साथ नेहा


मुंबई. (देश दुनिया).अभिनेत्री नेहा धूपिया फिल्म रफ्तार में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी। मीडिया पर आधारित शमीन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उनके अचानक निधन हो जाने के कारण रोक दिया गया था। अब इस फिल्म को इस साल के अंत तक परसेप्ट पिक्चर लेकर आने वाली है। धूपिया ने बताया इमरान हाशमी के साथ आने जा रही फिल्म रफ्तार को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। वह एक महान कलाकार हैं।  

सोनम का बिकनी को इंकार


मुंबई. (देश दुनिया). सोनम कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म प्लेयर में बिकनी पहने से इंकार कर दिया है। यही नहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भी सोनम ने दो पीस पहने के सवाल में साफ ना कह दिया था। वहीं इसी फिल्म में सोनम के साथ बिपाशा बिकनी में नजर आएंगी।