Total Pageviews

Thursday, November 17, 2011

13 साल बाद संजय और जूही एक साथ


मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अजय देवगन की होम प्रोडक्शन फिल्म सन ऑफ सरदार में लंबे समय के बाद संजय दत्त और जूही चावला एक साथ नजर आएंगे। 13 साल पहले 1999 में फिल्म सफारी में दोनों ने आखिरी बार एक साथ काम किया था। सूत्रों के मुताबिक, संजय दत्त और अजय देवगन करीबी मित्र हैं। जब अजय ने फिल्म के लिए संजय से बात की तो वे तुरंत तैयार हो गए। फिल्म में उनकी हीरोइन के लिए जूही को साइन किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर कर रहे हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। 

No comments:

Post a Comment