मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री श्रीदेवी की हिट फिल्म लाडला के रीमेक में मुग्धा गोडसे श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के निर्माता नितिन मनमोहन ने इसका रीमेक बनाने का फैसला किया है। यह फिल्म मराठी में होगी। नितिन के मुताबिक श्रीदेवी की भूमिका में मुग्धा होंगी, जबकि अन्य कलाकारों का चयन अभी बाकी है। उन्होंने कहा, मेरी फिल्म के मराठी संस्करण में श्रीदेवी की भूमिका के लिए मुग्धा बिल्कुल उपयुक्त हैं। इस फिल्म में अपने चरित्र को लेकर मुग्धा भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक राजीव पाटिल करेंगे। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जनवरी 2012 में होगी।
No comments:
Post a Comment