Total Pageviews

Wednesday, November 9, 2011

एशियन फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर से


मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई महानगर में 10 वां थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल 22 से 29 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। एशियन फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष किरन संताराम ने बताया कि पीएल देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी ने एशियन फिल्म फाउंडेशन के साथ इस कार्यक्रम की सह मेजबानी के लिया हाथ मिलाया है। ईरान, चीन, जापान, इस्राइल, फिलीपीन, इंडोनेशिया सहित 400 फिल्मों से इसमें प्रदर्शन की पेशकश मिली है। 

No comments:

Post a Comment