मुंबई. (देश दुनिया). प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस 2003 में रिलीज अपनी हिट फिल्म झंकार बीट्स का सीक्वल बनाने जा रहीं हैं। राहुल बोस, जूही चावला, श्याम मुंशी, संजय सूरी, रिया सेन और रिंकी खन्ना के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ही करेंगे। प्रीतिश ने बताया कि झंकार बीट्स हमारी हिट फिल्मों में से एक है। इसने बॉलीवुड में एक नई शैली की शुरुआत की है।सुरेश नायर इसकी पटकथा लिख रहे हैं। सीक्वल को आने में आठ साल का समय लग जाने के सवाल पर प्रीतिश ने कहा कहानी को आगे बढ़ाने के लिए किरदार कोपरिपक्व होने की जरूरत थी इसलिए काफी समय लग गया। उम्मीद करते हैं कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
No comments:
Post a Comment