मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब एक और आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' में नजर आएंगी। 'अग्निपथ' के नए संस्करण में वे इस गीत पर नृत्य करेंगी। फिल्मकार करण जौहर 'अग्निपथ' के नए संस्करण का निर्माण कर रहे हैं। मूल 'अग्निपथ' फिल्म उनके पिता यश जौहर ने बनाई थी। करण ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "कैटरीना 'अग्निपथ' में एक आइटम गीत कर रही हैं। यह एकदम अलग गीत 'चिकनी चमेली' होगा। हम एक सप्ताह के अंदर इसकी शूटिंग कर लेंगे।" नई 'अग्निपथ' का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म अगले साल 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें संजय दत्त खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।
No comments:
Post a Comment