Total Pageviews

Wednesday, November 30, 2011

असांजे को लेकर फिल्म बनायेंगे शंकर


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक मणि शंकर विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वह असांजे से मिलने दो बार गुपचुप रूप से लंदन भी जा चुके हैं। यह फिल्म सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी हासिल करने में लगे लोगों की कहानी बयां करेगी। आरटीआई पर बनने वाली यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक थ्रिलर होगी। मणि ने बताया, क्या आप जानते हैं जो लोग आरटीआई दायर करते हैं उनकी जिंदगी कैसी होती है? इस फिल्म में ऐसे ही पांच लाख लोगों के अनुभव की दास्तान बयां की जाएगी।  

No comments:

Post a Comment