Total Pageviews

Wednesday, November 23, 2011

रेस 2 अगले साल रिलीज होगी


मुंबई. (देश दुनिया). वर्ष 2008 की हिट फिल्म रेस की सीक्वल रेस 2 अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। सैफ अली खान अभिनीत रेस 2 का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया है और इसके निर्माता रमेश तौरानी हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई। तौरानी ने कहा रेस 2 अगले साल 30 नवंबर को रिलीज होगी। हमें लगता है कि फिल्म की रिलीज के लिए यह सही तारीख है। अब्बास मस्तान ने कहा इसकी कुछ शूटिंग मुंबई में हो चुकी है और कुछ तुर्की तथा साइप्रस में होगी। फिल्म का हर किरदार दिलचस्प है और पटकथा उतार चढ़ावों से भरी है। इस फिल्म में सैफ के अलावा, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, अनिल कपूर और अमीषा पटेल भी हैं। 

No comments:

Post a Comment