Total Pageviews

Thursday, November 10, 2011

आमिर खान की अगली फिल्म तलाश होगी


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की रानी मुखर्जी और करीना कपूर के साथ आने वाली अगली फिल्म का शीर्षक तलाश होगा। रीमा काग्ती के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के लिए राजदार या धुंआ जैसे कई नामों पर विचार किया गया था। आमिर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ इस फिल्म के को-प्रोड्युसर हैं। दस साल पहले इस तिकड़ी ने दिल चाहता है में साथ काम किया था।
आमिर लंबे समय के बाद रानी के साथ नजर आएंगे जबकि करीना के साथ वह थ्री इडियट के पश्चात बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। 

No comments:

Post a Comment