मुंबई. (देश दुनिया). पूर्व मिस वर्ल्ड व बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय मां बन गई हैं। उन्होंने बुधवार को अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। यहां सेवन हिल्स अस्पताल में बेटी का जन्म हुआ। अभिनेता अभिषेक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "यह बेटी है!!" दादा बने अभिषेक के पिता व बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा, "मैं प्यारी सी बच्ची का दादा बन गया हूं। मैं दादा बनकर उल्लासित हूं।"
No comments:
Post a Comment