Total Pageviews

Wednesday, November 16, 2011

सेमी पॉर्न फिल्मों की नायिका अशिका





मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री अशिका सूर्यवंशी ने जब फिल्म रॉकस्टार देखी तो हैरान रह गईं। इस फिल्म में अशिका को एक सेमी पॉर्न फिल्मों की नायिका दिखाया गया है। उन्होंने अब फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली व प्रोड्यूसर कंपनी श्री अष्टविनायक सिने विजन पर अपनी इमेज को बर्बाद करने के लिए केस करने का फैसला किया है। फिल्म रॉकस्टार में एक सीन में रणबीर कपूर और नरगिस फखरी मस्ती के लिए जंगली जवानी नाम की एडल्ट फिल्म देखनी के लिए जाते हैं। लेकिन अशिका के अनुसार उनकी फिल्म में दिखाई गई मस्ती ने मेरी पूरी लाइफ को नरक बना दिया है। दरअसल फिल्म में जिस अमर टॉकीज में रणबीर और नरगिस फिल्म जंगल लव नाम की फिल्म देखने जाते हैं, अशिका उस फिल्म की नायिका हैं। अपनी फिल्म जंगल लव को सेमी पॉर्न फिल्म के तौर पर दिखाए जाने पर उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि उनके पास इस फिल्म के सारे अधिकार सुरक्षित हैं और वे जैसा चाहे कर सकते हैं। इम्तियाज अली और अष्टविनायक की ओर से इस बारे में कोई भी कमेंट नहीं मिल पाया है।

No comments:

Post a Comment