मुंबई. (देश दुनिया). फ़िल्मकार श्याम बेनेगल नीतू चंद्रा को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालाँकि नीतू इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं और चाहती हैं कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक ही इस बारे में घोषणा करें। फिलहाल वे अपने रोल की तैयारियों में व्यस्त हैं। नीतू चन्द्रा ने ओए लकी! लकी ओए, रण, 13 बी, ट्रेफिक सिग्नल, नो प्रॉब्लम जैसी फिल्में की हैं।
No comments:
Post a Comment