मुंबई.(देश दुनिया). हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अब भारत आ रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल-4’ के प्रचार के लिए वह दो दिसम्बर को मुंबई पहुंचेंगे। अनिल कपूर के साथ मिलकर वह प्रशंसकों की एक सभा का संचालन करेंगे जहां रिलीज होने से पहले ही उनकी फिल्म का प्रदर्शन होगा। फिल्म के रिलीज होने से दो महीने पहले ही करीब 1500 लोग इस फिल्म को देख पायेंगे। इस फिल्म को देखने वाले लोगों का चयन एक प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा जिसमें टॉम क्रूज के जीवन के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। पैरामाउंट पिक्चर्स के वितरण अधिकार रखने वाली कंपनी ‘वॉयकॉम 18’ इस सभा का आयोजन कर रही है। अनिल कपूर ने इस आयोजन की पुष्टि की पर कहा कि अभी इसके बारे में बात करना जल्दी होगी। क्रूज की यह फिल्म 16 दिसम्बर को भारत में रिलीज होगी। इसमें अनिल कपूर ने भी एक भारतीय व्यापारी की भूमिका निभाई है।
No comments:
Post a Comment