Total Pageviews

Wednesday, November 9, 2011

निर्माता के आभारी हैं शाइनी आहुजा


मुंबई. (देश दुनिया). तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भरत शाह की हॉरर फिल्म घोस्ट से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर रहे अभिनेता शाइनी आहुजा खुद पर विश्वास करने के लिए निर्माता के आभारी हैं। हजारों ख्वाहिशें ऐसी और गैंगेस्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुके शाइनी को मुंबई की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने वर्ष 2009 में नौकरानी के साथ बलात्कार करने पर सात साल कैद की सजा सुनाई थी। मुंबई उच्च  न्यायालय में सजा को चुनौती देने के बाद शाइनी अभी जेल से बाहर हैं। शाइनी ने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। महेश भट्ट की फिल्म गैंगेस्टर, वो लम्हे, लाइफ इन मेट्रो, भूल भुलैया, खोया खोया चांद जैसी फिल्मों से शाइनी को काफी प्रशंसा मिली थी। बड़े पर्दे पर शाइनी की अंतिम रिलीज फिल्म हाइजैक थी जिसमे उनकी अभिनेत्री ईशा देओल थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। आने वाली फिल्म घोस्ट में निर्देशन पूजा जतिन्दर बेदी ने किया है और इसमें सयाली भगत ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका अदा की है। यह फिल्म 16 दिसंबर को पर्दे पर आने वाली है।

No comments:

Post a Comment