Total Pageviews

Thursday, November 17, 2011

हिया सिंह ने खोला एक्टिंग स्कूल


vaishnavi singh 

Sonika gill with hiya singh

hiya singh in black dress with upasana singh

hiya singh mother inaugrating institute
मुंबई (देश दुनिया)। हिया सिंह अपनी एक्टिंग के जरिए तो हर घर में पहचान बना चुकी हैं, अब वे दूसरों को इसमें महारत दिलाएंगी। हाल ही में उसने ओशिवारा में हिया सिंह एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोल दिया है। यह इंस्टीट्यूट खोलना उनका काफी पुराना सपना था, जो अब पूरा हो गया है। इस संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर टेलीविजन और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इस इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हिया की मां जानकी सिंह ने किया। समारोह के दौरान हिया की बेटी हंसिका एक राजकुमारी की तरह लग रही थीं। वे भी आगामी फिल्म बाल गणेश-4 में नजर आएंगी। हिया सिंह का कहना है कि वे हमेशा से ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट खोलना चाहती थी। इसके जरिए वे युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारेंगी। उद्घाटन समारोह का प्रमुख आकर्षण सुरेंदर पाल, पूजा, नीरज भारद्वाज, अमित मैत्रे,  उपासना सिंह, सोनिका गिल, वैष्णवी इत्यादि रही। .

No comments:

Post a Comment