मम्बई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर की फिल्म "कॉरपोरेट" के लिए रिकॉर्ड किया गया एक गाना अब उनकी फिल्म "हीरोइन" में इस्तेमाल किया जाएगा। लता मंगेशकर की आवाज में रिकॉर्ड किए गए इस गीत के बोल हैं "क्यों यहां होता है जो यहां होता है...।" मधुर की फिल्मों "पेज थ्री", "जेल" और "कॉरपोरेट" में संगीत दे चुके शमीर टंडन के मुताबिक, यह गाना साल 2006 में रिलीज फिल्म "कॉरपोरेट" के लिए रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन फिल्म की थीम के साथ यह फिट नहीं बैठ रहा था, इसलिए हमने इसका इस्तेमाल न करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मधुर ने कुछ दिन पहले फोन करके इसे "हीरोइन" में इस्तेमाल करने की बात कही। टंडन ने कहा कि इन दिनों लता मंगेशकर कम ही गाती हैं, ऎसे में उनकी आवाज में इस गीत के आने से फैंस खुश होंगे। फिल्म में करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment