मुंबई. (देश दुनिया).अभिनेत्री नेहा धूपिया फिल्म रफ्तार में इमरान हाशमी के साथ दिखाई देंगी। मीडिया पर आधारित शमीन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उनके अचानक निधन हो जाने के कारण रोक दिया गया था। अब इस फिल्म को इस साल के अंत तक परसेप्ट पिक्चर लेकर आने वाली है। धूपिया ने बताया इमरान हाशमी के साथ आने जा रही फिल्म रफ्तार को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। वह एक महान कलाकार हैं।
No comments:
Post a Comment