मुंबई. (देश दुनिया). रा.वन के बाद अब शाहरुख खान की अगली फिल्म डॉन-2 की चर्चा शुरू हो गई हैं। फिल्म का म्यूजिक अभी जारी भी नहीं हुआ है, लेकिन इसके नकली गानों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंटरनेट पर इन दिनों डॉन-2 नाम से चल रहे गीतों का फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। यह कुछ शरारती तत्वों की करतूत है। फिल्म का म्यूजिक बाजार में जल्द ही उतारा जाएगा और इसकी औपचारिक घोषणा होगी। डॉन-2 साल 2006 में रिलीज किंग खान अभिनीत फरहान अख्तर की फिल्म डॉन की सीक्वल है।
No comments:
Post a Comment