मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सलमान खान 14 साल बाद निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री के सीक्वेल में एंट्री में डबल रोल में दिखेंगे। वर्ष 1997 में रिलीज निर्देशक डेविड धवन की फिल्म जुड़वां में पहली बार सल्लू मियां ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कहा था कि डेविड की फिल्मों के सीक्वेल के अलावा किसी अन्य फिल्म में डबल रोल नहीं निभाएंगे। सूत्रों के मुताबिक डेविड की फिल्म पार्टनर और जुड़वां के सीक्वेल की अभी तक कोई खबर नहीं है। इसलिए सलमान निर्माता बोनी कपूर की फिल्म नो एंट्री के सीक्वेल में काम करने के लिए राजी हो गए। बज्मी ने कहा, मैं इस डबल रोल के बारे में सिर्फ इतना ही बता सकता हूं कि एक भूमिका में सलमान बदमाश तो दूसरे में भले इंसान की भूमिका में हैं। बाकी फिल्म देखने के बाद ही आप जुड़वां भाई के किरदार के बारे में जान पाएंगे।
No comments:
Post a Comment