चेन्नई. (देश दुनिया).तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अब भारत की पहली 3डी फिल्म में काम करेंगे जिसका निर्देशन उनकी पुत्री सौंदर्या करेंगी। इस साल के शुरू में राणा फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़े थे। अब 3डी फिल्म कोचादाइयां की खातिर इस फिल्म का काम टाल दिया गया है। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म अगस्त 2012 में रिलीज होगी जिसके बाद रजनीकांत राणा की शेष शूटिंग करेंगे। भारत में बनने जा रही यह ऐसी पहली 3डी फिल्म होगी जिसमें परफार्मेन्स कैप्चरिंग टेक्नोलॉजी होगी। विज्ञप्ति के अनुसार, हॉलीवुड में जेम्स कैमरन निर्देशित सुपर हिट फिल्म अवतार और स्टीवेन स्पीलबर्ग की द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन भी इसी तकनीक से बनी थीं।
No comments:
Post a Comment