मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म इश्किया के सीक्वेल में माधुरी दीक्षित नजर आएंगी। चौबे ने बताया कि इश्किया 2 की कहानी माधुरी को ध्यान में रखकर लिखी जा रही है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। हाल में ही अमेरिका से सपरिवार भारत लौटी माधुरी भी बॉलीवुड में दोबारा अपने पांव जमाने के लिए बेकरार हैं। चौबे के मुताबिक, इश्किया के सीक्वेल में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी होंगे। इस बार भी यह फिल्म उत्तर भारत की पृष्ठिभूमि पर आधारित होगी।
No comments:
Post a Comment