मुंबई. (देश दुनिया). अफजल अहमद रिजवी की निर्देशित फिल्म "लकी अनलकी" में मल्लिका शेरावत राष्ट्रीय स्तर की हरियाणवी एथलीट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। राकेश प्रकाश मेहरा की एक फिल्म में जीव मिल्खा सिंह की भूमिका निभा रहे फरहान अख्तर से प्रेरणा लेकर मल्लिका ने उन्हीं का पर्सनल ट्रेनर भी रख लिया है और अपने रोल का होमवर्क शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment