Total Pageviews

Thursday, November 10, 2011

प्रेगनेंट महिला का किरदार अदा करेगी विद्या


मुंबई. (देश दुनिया). विद्या बालन अब अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी कर रही हैं जिसमें वो प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाने वाली हैं। वो औरत अपने खोए हुए पति की तलाश करती है। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म किल बिल पर आधारित है, जिसका निर्देशन सुजॉए घोष कर रहे हैं। इस रोल के बारे में विद्या का कहना है कि जब मैं कॉलेज में थी तब प्रेगनेंट महिलाओं की नकल किया करती थी। दरअसल वो थोड़ी दूर चलती है और रूक कर सांस लेती है कुछ ऐसा ही मैं भी किया करती थी। इस फिल्म की शूटिंग कलकत्ता में होने वाली है और विद्या को कलकत्ता काफी पसंद है। 

No comments:

Post a Comment