Total Pageviews

Wednesday, November 16, 2011

फरवरी में रितेश और जेनेलिया की शादी


मुंबई.(देश दुनिया). रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा फरवरी 2012 में शादी करने जा रहे हैं।दोनों के परिवार वाले राजी हैं और मेहमानों की सूची तक बन गई है। 4 फरवरी 2012 को रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे के हो जाएंगे। रितेश और जेनेलिया की दोस्ती ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। दोनों की यह पहली हिंदी फिल्म थी। यह दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। 9 वर्ष से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं, लेकिन उन्होंने यह कभी भी नहीं स्वीकारा कि वे प्यार करते हैं। तुझे मेरी कसम के बाद जेनेलिया दक्षिण भारतीय फिल्मों में व्यस्त हो गईं जबकि रितिक बॉलीवुड की फिल्में करते रहे। ‘जाने तू या जाने ना’ की कामयाबी के बाद जेनेलिया की पूछ-परख एक बार फिर हिंदी फिल्मों में बढ़ गई। रितेश और जेनेलिया कई बार साथ नजर आए। फिल्में साथ न करने के बावजूद उनका मिलना-जुलना जारी रहा। उन्होंने कभी भी अपने संबंधों को नहीं स्वीकारा। लेकिन अब उन्होंने शादी का मन बना लिया है। फिलहाल दोनों ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है। 

No comments:

Post a Comment