मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म निर्देशक शुभ मुखर्जी का कहना है कि उन्हें यह जानकर बेहद प्रसन्नता हो रही है कि उनकी पहली फिल्म ‘शक्ल पे मत जा’ न्यूयार्क में नौ से 15 नवम्बर के मध्य होने वाले दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव (एसएआईएफएफ) में प्रदर्शित होगी। मुखर्जी ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारी फिल्म ऐसे आयोजन का हिस्सा बन रही है इससे हम एकदम रोमांचित हैं। अच्छा लगता है जब कड़ी मेहनत का फल मिलता है। अभिनेता सौरभ शुक्ला एवं मैं महोत्सव में रहेंगे।’ इस फिल्म की निर्माता, अभिनेत्री ऋषिता भट्ट ने इसके विषय में बताया कि यह चार युवाओं की कहानी है जिसे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संदेह के कारण पकड़ लिया जाता है। सौरभ के अलावा इस फिल्म में रघुबीर यादव, आमना शरीफ एवं उमंग जैन हैं। फिल्म 18 नवम्बर को पर्दे पर आएगी।
No comments:
Post a Comment