Total Pageviews

Friday, November 4, 2011

इमरान खान बढाएंगे 15 किलो वजन


मुंबई. (देश दुनिया). इमरान खान अपनी आगामी फिल्म में थोड़ा वजनदार नजर आएंगे। विशाल भारद्वाज ने उन्हें अपनी फिल्म मटरू की बिजली का मनडोला में साइन किया है। उन्होंने इमरान को अगले साल फरवरी तक कम से कम 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा है। अभिनेता जल्द ही एक नया फिजिकल ट्रेनर भी रखने वाले हैं। फिल्म में उनका किरदार एक बिंदास व्यक्ति का है, जो अपनी ही दुनिया में मस्त रहता है। इसके लिए विशाल ने उनका लुक पूरी तरह बदल दिया है। यहां तक कि एक आम शहरी युवक से विपरीत उन्हें अपनी चाल-ढाल भी पूरी तरह बदलनी होगी।  

No comments:

Post a Comment