मुंबई. (देश दुनिया). अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही "इश्किया" का सीक्वल "डेढ़ इश्किया" है। इस सीक्वल में विद्या बालन की जगह माधुरी दीक्षित और कंगना राणौत को ले लिया गया है। जिस फिल्म ने विद्या को इतने अवार्ड दिलाए, अब उसी के सीक्वल में यदि वे नजर नहीं आएंगी, तो निराश तो होगी ही। लेकिन अपनी निराशा को दरकिनार कर बड़ी सहजता से विद्या इस रिप्लेसमेंट के बारे में कहती हैं, "स्क्रिप्ट के अनुसार सीक्वल में नई एक्ट्रेसेज की जरूरत थी। "इश्किया" में अरशद वारसी और नसीरूद्दीन शाह एक गांव आते हैं, जहां उनकी मुलाकात मेरे कैरेक्टर से होती है, लेकिन "डेढ़ इश्किया" में दोनों किसी दूसरे गांव जाते हैं, तो स्वाभाविक है कि वे वहां मुझसे नहीं किसी और से ही मिलेंगे।"
No comments:
Post a Comment