मुंबई.(देश दुनिया). ईशा कोप्पिकर इन दिनों स्टंट सीन्स के लिए तैयारी कर रही हैं। वे फिल्म "शबरी 2" से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके स्टंट सीन्स होंगे। जब डायरेक्टर ललित मराठे ने ईशा को फिल्म की स्क्रिप्ट बताई थी तो ईशा बहुत खुश हो गई थी क्योंकि उन्हें ऎसे ही रोल का इंतजार था। वे पहली बार एक्शन रोल करेंगी। उनके लिए फिलिपींस से प्रोफेशनल ट्रेनर भी बुलवाया गया है ताकि वे अपने रोल के लिए तैयारी कर सकें।
No comments:
Post a Comment