Total Pageviews

Wednesday, November 30, 2011

19 वर्ष बाद अमिताभ-श्रीदेवी फिर साथ


मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी 19 वर्ष बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म में एक बार फिर नजर आयेंगे. पुणे में इस समय शूटिंग चल रही है. इससे पहले ‘खुदा गवाह’ फिल्म के लिए इन दोनों ने साथ शूटिंग की थी.अमिताभ का कहना है कि श्रीदेवी के साथ काम किए 19 वर्ष हो गए हैं. वक्त इतनी तेजी से गुजर गया कि यकीन ही नहीं होता कि इतना लंबा समय हो गया है. श्रीदेवी इस फिल्म के जरिये हिंदी फिल्मों में अपनी वापसी कर रही हैं। इस फिल्म को गौरी शिंदे निर्देशित कर रही हैं और अमिताभ इसमें एक छोटी-सी भूमिका निभा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment