मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री से निर्माता बनी ऋषिता भट्ट का कहना है कि कॉमेडी फिल्म बनाना एक मुश्किल काम है। शाहरुख खान की फिल्म अशोका से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाली ऋषिता अब प्रोड्युसर बन गई हैं। कॉमेडी फिल्म शक्ल पे मत जाना को आईपीआईएक्स मूवी के बैनल के तले प्रोड्युज किया गया है। ऋषिता ने कहा कॉमेडी हमेशा सफल रहती है, लेकिन यह मुश्किल है। कॉमेडी फिल्म बनाना और उसमें काम करना आसान नहीं है। लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल है। इसके बजाय शोध करने और पटकथा के मुताबिक काम करने के कारण गंभीर और मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाना आसान है। शक्ल पे मत जाना चार लोगों की कहानी है जिन्हें एक विमान की तस्वीर खींचते समय हवाई अड्डे पर संदिग्ध समझ कर पकड़ लिया जाता है। फिल्म में शुभ मुखर्जी, प्रतीक कटारे, सौरभ शुक्ला और रघुवीर यादव ने काम किया है। शुभ इसके निर्देशक-लेखक भी हैं। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment