मुंबई. (देश दुनिया). कैटरीना कैफ करण जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' में लावणी डांस करेंगी. इसके लिए वो पिछले चार दिनों से फिल्म सिटी में डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं. कैटरीना ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ग्रीन साड़ी पहनी, जिसमें खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर भी था.
No comments:
Post a Comment