मुंबई. (देश दुनिया). रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि पहली हिंदी फिल्म "तुझे मेरी कसम" में रितेश के साथ काम करने के बाद जिनेलिया ने रितेश के साथ कोई फिल्म नहीं की है लेकिन दोनों कई मौके पर एक साथ नजर आये हैं। दोनों की कोशिश रहती है कि किसी तरह यह रोमांस मीडिया के हाथों न लगे। हालांकि अभी शादी की तारीख के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन इस बात की जबर्दस्त संभावना है कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment