मुंबई. (देश दुनिया). शाहरूख खान की आनेवाली फिल्म डॉन 2 का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस बारे में उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, "मेरा ड्रीम पोस्टर आ चुका है। मैंने फिल्मों में काम करना भी इसलिए शुरू किया क्योंकि मेरा सपना था कि मैं इसी पोज में पोस्टर पर दिखूं।" किंग खान का सपना था कि जब वे पोस्टर पर दिखें तो उनके एक हाथ में गन व दूसरे हाथ से वे किसी लड़की को थाम रखें। इस पोस्टर में किंग खान के हाथ में गन है तो दूसरे हाथ से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को थाम रखा है।
No comments:
Post a Comment