मुंबई. (देश दुनिया). मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन पर संकट के बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने मना किया, फिर इस फिल्म के लिए जैसे तैसे करीना कपूर को तैयार किया गया। अब इस फिल्म के म्यूज़िक कंपोजर सलीम सुलेमान ने भी एक नया पंगा खड़ा कर दिया है। करीना कपूर के साथ साथ सलीम ने भी अपने म्यूजिक के लिए रॉयल्टी की डिमांड की है।
No comments:
Post a Comment