मुंबई.(देश दुनिया). डेविड धवन ने फैसला लिया है कि अब वे ‘चुपके-चुपके’ का रीमेक बनाएंगे। डेविड ने अभिषेक बच्चन को इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है। अभिषेक यदि हां कहते हैं तो उन्हें वही रोल निभाने को मिलेगा जो उनके पिता अमिताभ ने ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म में निभाया है। चुपके-चुपके डेविड की पसंदीदा फिल्म है और कई बार उन्होंने इसे देखा है। ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों का डेविड पर खासा प्रभाव भी रहा है। डेविड ने स्क्रिप्ट लिखने की जवाबदारी रूमी जाफरी को सौंपी है। रूमी के मुताबिक यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वे इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment