मम्बई. (देश दुनिया). ओमपुरी अब अपने 30 साल के करियर में पहली बार फिल्म रामभजन जिंदाबाद में एक गीत को अपनी आवाज देंगे। इस फिल्म में भी उनकी सशक्त भूमिका है। इस गीत को संगीतबद्ध किया है विपिन पटवा ने। विपिन ने जब ओमपुरी के सामने यह प्रस्ताव रखा तो उन्हें काफी पसंद आया। रंजीत गुप्ता के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में उनके अलावा कुलभूषण खरबंदा, राजकुमार यादव और सीमा आजमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
No comments:
Post a Comment