मुंबई. (देश दुनिया). दुनिया भर में 11 नवंबर (11/11/11) को ऑनलाइन रिलीज होने वाली लघु फिल्म ‘प्रोजेक्ट 11’ पर फिल्म प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं। सब कुछ 11 इस फिल्म को 11 मुल्कों के 11 फिल्मकारों ने दुनिया के 11 शहरों में फिल्माया है। खास बात यह है कि फिल्म की लंबाई भी 11 मिनट 11 सैकेंड ही है। इसे 11 बजकर 11 मिनट और 11 सैकेंड पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लेखक निर्देशक विकास चंद्रा को उम्मीद है कि ऑनलाइन रिलीज होने वाली छोटी फिल्म को एक बड़ा दर्शक वर्ग मिल जाएगा। कंप्यूटर वायरस गेम खेलने वालों के लिए यह किस तरह खतरनाक हो जाता है, फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द है।
No comments:
Post a Comment