मुंबई. (देश दुनिया). बिग बॉस-5 में बहुत जल्द ही एक हॉट हसीना की इंट्री होने वाली है और यह हॉट हसीना हैं कनेडियन पॉर्न फिल्म स्टार सनी लियॉन उर्फ कैरन मल्होत्रा। भारतीय मूल के माता-पिता की यह कनेडियन बेटी इन फिल्मों को लेकर कनाडा ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक फेमस पॉर्न स्टार है। सनी ने दुनियाभर की कई हॉट मैगजीनों के कवर पेजों के लिए सेक्सी पोज भी दिए हैं। हमेशा ही टीआरपी में टॉप पर बने रहने वाला यह रियलिटी टीवी शो इस बार सेलेब्रिटीज के बिना टीआरपी में नीचे आता जा रहा है। हिंदी फिल्मों के विलेन शक्ति कपूर ही एक बड़ा नाम थे पर उन्हें नॉमिनेट करके बाहर निकाला जा चुका है। हालांकि सूत्रों के अनुसार शक्ति कपूर को वाइल्ड कार्ड इंट्री के जरिए अब दोबारा से बिग बॉस में लाया जा सकता है। क्योंकि ऐसी सेक्सी हसीना के सामने शक्ति जैसे विलेन के होने से शायद प्रोग्राम का मजा कुछ बढ़ जाए। सनी लियॉन सिर्फ पॉर्न फिल्मों और मैगजीनों के लिए मॉडलिंग ही नहीं करतीं बल्कि कई बिजनेस भी चलाती हैं। कनाडा में ही पली-बढ़ी सनी की मां हिमाचल और पिता दिल्ली के हैं। दुनियाभर में मशहूर यह हॉट मॉडल डेबॉनेयर, पेंटहाउस, हस्लर, हाई सोसायटी और स्वैंक जैसी मैगजीनों के लिए मॉडलिंग कर चुकीं हैं।
No comments:
Post a Comment