Total Pageviews

Monday, November 14, 2011

शाहरूख करेंगे फिल्म महोत्सव का शुभ आरंभ


पणजी. (देश दुनिया). बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरूख खान गोवा में भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 42वें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे।फिल्म उत्सव के निर्देशक शंकर मोहन ने आज कहा कि 23 नवंबर से मारगाओ में रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में शुरू हो रहे इस 10 दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन शाहरूख खान करेंगे। मोहन ने बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगी। फिल्म महोत्सव 2011 का शुभारंभ पुर्तगाली फिल्म द कॉन्सूल ऑफ बोर्डेआक्स से होगी। मोहन ने बताया कि इस फिल्म का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि यह महोत्सव के विषयवस्तु पूरा विश्व एक परिवार है से मेल खाती है। 

No comments:

Post a Comment