मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता विवेक ओबेराय अब अपनी अगली फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाएंगे। ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ में डॉन का किरदार निभाने वाले विवेक अब ‘शूट आउट एट वडाला’ में दाऊद के किरदार में नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब सिनेमा जगत किसी डॉन का नाम खुलेआम दाऊद के नाम पर रखा गया है।
No comments:
Post a Comment