Total Pageviews

Wednesday, November 23, 2011

बॉलीवुड फिल्म में पोर्न स्टार सनी


मुंबई. (देश दुनिया). छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-सीजन 5 में हिस्सा ले रही पोर्न स्टार सनी लियोन का बॉलीवुड में काम करने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है। भट्ट कैंप बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी राहुल भट्ट और सनी को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहा है। मर्डर-2 की सफलता के बाद भट्ट कैंप ने इस सीरीज की अगली फिल्म इमरान हाशमी के साथ बनाने की घोषणा की थी। मगर अब इसमें बदलाव आ गया है। खबर है कि विशेष फिल्म्स बैनर अब भारतीय मूल की कनाडाई स्टार सनी और फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में है। फिल्म का नाम ब्लू फिल्म होगा। मोहित सूरी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। राहुल ने भी खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, मेरे पिता मुझे और सनी को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी भट्ट कैंप ने सनी से ब्लू फिल्म में काम करने के लिए बात की थी, लेकिन तब उन्होंने इंकार कर दिया था। 

No comments:

Post a Comment