मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक कोलड्रिंक के विज्ञापन में काम कर चुकी मॉडल नुपुर पटवर्धन को आखिरकार एक फिल्म में काम करने का मौका मिल ही गया। दरअसल नुपूर डायरेक्टर राकेश जैन की आने वाली फिल्म ‘ये स्टूपिड प्यार’ में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। नुपूर ने अभी पिछले साल ही बैरी जॉन के स्टूडियो से एक्टिंग का कोर्स किया है। और अपने पहले हीं ब्रेक में उन्हें अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। ‘ये स्टूपिड प्यार’ नुपूर की पहली फिल्म है और इस फिल्म में उनके अलावा जतिन भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे, जिनकी भी ये पहली फिल्म है।
No comments:
Post a Comment