मुंबई. (देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा ने दबंग के सीक्वेल के लिए अब्बास-मस्तान की रेस-2 छोड़ दी है। पहले उन्होंने इस फिल्म को खुशी-खुशी साइन कर लिया था। अब जब उसकी शूटिंग की तारीख दबंग-2 से टकराने लगी तो उन्होंने रेस-2 से किनारा कर लिया। उन्होंने अरबाज खान से फिल्म में काम करने के अपने वादे को तरजीह दी। इस फिल्म में उन्हें एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। उनके इस फैसले से अब्बास-मस्तान के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। वह शूटिंग शुरू करने की सारी तैयारी कर चुके थे, लेकिन दबंग गर्ल के इंकार कर देने से उनकी सारी तैयारी धरी रह गई।
No comments:
Post a Comment