Total Pageviews

Thursday, November 17, 2011

रणवीर और सोनाक्षी की जोड़ी


मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अगली फिल्म लुटेरे में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा साथ नजर आएंगे. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी. रणवीर ने कहा कि वह भी उनके साथ काम करना चाहते थे और अब मैं सचमुच खुश हूं कि यह हो रहा है। मैं बहुत रोमांचित हूं। ये फिल्म 1950 के दशक पर आधारित होगी। फिल्म वास्तविक दिखे इसलिए मोटवानी इस पर 50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। फिल्म के सभी दृश्यों को 1950 के दशक जैसा बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment