मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म एक था टाइगर की शूटिंग इन दिनों तुर्की के दक्षिणपूर्वी प्रांत मर्दिन में चल रही है। शूटिंग मर्दिन के अलावा इस्तांबूल और अनाताल्या शहर में भी होगी। यह फिल्म के एक साथ 25 देशों में रिलीज होने की योजना है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने कहा कि वह मर्दिन के एतिहासिक स्मारकों के प्रशंसक हैं। उन्होंने गर्मजोशी के साथ मेजबानी करने के लिए मर्दिन के लोगों को धन्यवाद भी दिया। एक था टाइगर भारतीय और पाकिस्तानी जासूसों की प्रेम कहानी है। यह जून 2012 में रिलीज होने वाली है।
No comments:
Post a Comment