मुंबई. (देश दुनिया). रणवीर सिंह अब फिल्म निर्माता और निर्देशक बनने जा रहे हैं। ‘बैंड बाजा बारात’ से धमाकेदार एंट्री करने वाले रणवीर सिंह लेखक भी हैं और पिछले दिनों उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। वे अपनी फिल्म की शूटिंग नए साल में आरंभ करना चाहते हैं। रणवीर का कहना है कि वे इस फिल्म के निर्माता होंगे, निर्देशक और होंगे और इसमें बतौर हीरो काम भी करेंगे।यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जिसका आइडिया रणवीर के दिमाग में अरसे है।
No comments:
Post a Comment